विज्ञापन
Story ProgressBack

प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘गद्दार’, दतिया में BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए उन्हें 'गद्दार' करार दिया. प्रियंका ने दतिया में सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुतों ने किया है लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है."

Read Time: 4 min
प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘गद्दार’, दतिया में BJP पर साधा निशाना
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर हमला बोलते हुए उन्हें 'गद्दार' करार दिया. प्रियंका ने दतिया में (Priyanka Gandhi in Datia) सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुतों ने किया है लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है. आपकी पीठ में छुरा घोंपा है. बनी बनाई सरकार को गिरा दिया और वो बनी बनाई सरकार आपकी थी, आपने वोट दिया था उसके लिए.''

प्रियंका मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट (Datia Assembly Constituency) पर कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने कहा, "क्या आप सिंधिया जी को जानते हैं? हमने उत्तर प्रदेश में एक साथ काम किया. हम यूपी के लोग अपनी शिकायत या गुस्सा व्यक्त कर देते हैं. हम सब कुछ बाहर निकाल देते हैं. हमें महाराज बोलने की आदत नहीं है.''

PM मोदी ने दुनियाभर के गद्दारों को BJP में किया शामिल

प्रियंका ने सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा, "एक बात है, मोदी जी लोगों को पहचानने में माहिर हैं. उन्होंने दुनिया भर से गद्दारों और कायरों को इकट्ठा किया और उन्हें अपनी पार्टी में ले लिया.'' प्रियंका ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने संगठन के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी इस बात को दोहराते रहते हैं कि "उन्होंने मुझे इतनी गालियां दीं.'' क्या आपने सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' देखी है जिसमें वह शुरू से आखिर तक रोते रहे थे? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ''मैं कहती हूं, आइए मोदी जी पर भी इसी नाम से एक फिल्म बनाएं.''

प्रियंका ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, "क्या है कि वो कद में थोड़े छोटे पड़ गए लेकिन अहंकार में तो भई, वाह भई वाह!'' उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनसे कहते थे कि उन्हें अपना काम कराने के लिए सिंधिया को महाराज बोलना पड़ता है और यह उनकी आदत नहीं है.

प्रियंका ने सीएम शिवराज को कहा विश्व प्रसिद्ध अभिनेता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दतिया से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरे दिन फिल्में देखते हैं कि किसने क्या पहना है? वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध अभिनेता करार दिया और कहा कि वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मात दे सकते हैं. लेकिन, जब भी कोई काम के बारे में बात करता है तो वह असरानी की तरह व्यवहार करने लगते हैं. प्रियंका ने दावा किया कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में रोजगार की स्थिति देश में सबसे अच्छी है, जबकि मध्य प्रदेश में यह खराब है. उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई ने लोगों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें - 'भाईदूज' पर बहनों के साथ थिरके शिवराज, कहा- सूबे की हर महिला बनेगी लखपति

ये भी पढ़ें - नाराज जैन समाज को साधने की कोशिश में अमित शाह, 20 हजार वोटों पर BJP की नजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close