Pradhan Mantri Awas Yojana 2025: शिवपुरी (Shivpuri) जिले में ‘प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना' (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत सहरिया आदिवासी समुदाय के लिए आवास बनाए जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों को बेहतर जीवनशैली और आधुनिक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है. इन आवासीय परियोजनाओं में पानी, बिजली, सड़क और सामुदायिक सुविधाएं शामिल हैं, जो आदिवासी समुदाय के जीवन को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही हैं.
पहली जनमन आवासीय कॉलोनी पोहरी ब्लॉक में तैयार
पोहरी ब्लॉक के बोदरा पंचायत में ‘प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना' के तहत पहली आवासीय कॉलोनी बनकर तैयार हो चुकी है. इस कॉलोनी में 32 डुप्लेक्स शैली के घर हैं. इन घरों को सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिनमें नल का पानी, बिजली, सड़क और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं. आदिवासी महिला ललिता का पक्का घर सबसे पहले बनकर तैयार हुआ. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. उन्होंने मेरी कॉलोनी बनाने की मांग को पूरा कर दिया है. यह कॉलोनी बेहद सुंदर है.”
ललिता की गुजारिश पर बनी कॉलोनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024 को हातोद ग्राम पंचायत में सहरिया आदिवासी समुदाय की महिलाओं से संवाद किया था. इस दौरान ललिता आदिवासी ने प्रधानमंत्री से कॉलोनी बनाने की मांग की थी. आज उनकी गुजारिश को पूरा किया गया है, और कॉलोनी बनकर तैयार हो चुकी है. जनपद पंचायत के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि यह शिवपुरी जिले की चौथी और पोहरी ब्लॉक की पहली जनमन कॉलोनी है. इस परियोजना में जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने परियोजना के लिए भूमि का चयन सुनिश्चित किया.
कोटा गांव में आदिवासी कॉलोनी का निर्माण
14 दिसंबर 2024 को कोटा गांव में आदिवासी समुदाय के 18 परिवारों को नए आवास प्रदान किए गए. इस कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यह कॉलोनी बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है, ताकि वे शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें.
‘प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना' का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना' का उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्यधारा में लाना है. यह योजना न केवल उन्हें पक्के घर उपलब्ध कराती है, बल्कि उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान करती है.
शिवपुरी जिले में यह पहल आदिवासी समुदाय के लिए आत्मनिर्भरता और सम्मान के नए रास्ते खोल रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में यह योजना आदिवासी समुदाय के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है.