
PM Awas Lift Stuck: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में नगर निगम की लापरवाही से एक मासूम की जान जोखिम में फंस गई. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बनाई गई मल्टी में रहने वाला एक बच्चा काफी देर तक लिफ्ट में फंसा रहा. अचानक कुछ लोगों ने आवाज की भनक सुनी. उसके बाद लिफ्ट को तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मामले में मल्टी में रहने वाले सभी लोगों ने निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या है ग्वालियर का पूरा मामला?
घटना पीएम आवास योजना के तहत बनाये गए मानपुर ब्लॉक की है. बताया गया कि यहां बने मल्टी में लगी लिफ्ट से एक सात साल का बच्चा जा रहा था कि अचानक बिजली गुल हो गई. सबसे बड़ी बात ये थी कि निगम द्वारा यहां लगाईं गई जनरेटर भी चालू नहीं हो सकी, क्योंकि उसके लिए डीजल ही नहीं था. लोगों ने बच्चे की आवाज सुनी तो हड़कंप मच गया. इसके बाद नगर निगम अधिकारियों को भी खबर दी गई. लेकिन, काफी देर तक कोई नहीं आया.
ये भी पढ़ें :- Indian Railways: फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम लागू; रेल यात्रियों को ऐसे मिलेगा फायदा
लिफ्ट तोड़कर बचाई जान
इसके बाद आसपास के लोगों ने लिफ्ट को तोड़ने का काम शुरू किया. सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मेंन्यूली लिफ्ट का गेट खोला और उसके बाद मासूम को सुरक्षित निकाला गया, तब लोगों की जान में जान आयी. खास बात ये है कि इस लिफ्ट और जनरेटर का संचालन और संधारण खुद नगर निगम करता हैं और उसकी तरफ से ऐसी गंभीर लापरवाही करने से हजारों लोगों की जान संकट में फंस सकती हैं.
ये भी पढ़ें :- देवास का अनोखा गांव: यहां 400 सैनिक भाइयों का इंतजार करती हैं बहनें, देश के अलग-अलग हिस्सों में दे रहे हैं सेवाएं