
Indian Railways Round Trip Package: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तथा त्यौहारी सीजन में भीड़ से बचने व ट्रेनों का अधिकतम उपयोग करने के साथ-साथ परेशानी मुक्त टिकट सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगिक तौर पर राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में यात्रियां को रिर्टन जर्नी में 20 % डिस्काउंट मिलेगा. इस स्कीम में उन यात्रियो को डिस्काउंट का लाभ मिलेगा जो रिर्टन टिकट भी बुक करेंगे. इसमें यह सुनिष्चित किया जाना हे कि टिकट बुकिंग में दोनों ओर की (आना और जाना) यात्रा में यात्री की सभी जानकारियां समान होनी चाहिए.
🔴#BREAKING : रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम, रिटर्न जर्नी पर 20% का मिलेगा डिस्काउंट#Railway | #Ticket | @tabishh_husain | @PallavMishra11 pic.twitter.com/jLMJp6aQRV
— NDTV India (@ndtvindia) August 9, 2025
इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
रेलवे द्वारा 13 अक्टूबर से की जाने वाली यात्रा के लिए 14 अगस्त से बुकिंग प्रारम्भ की जाएगी. 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों के लिए पहले बुकिंग होगी तथा इसी के सम्पर्क में वापिसी यात्रा के लिए 17 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक रिर्टन टिकट बुक की जाएगी.
इस स्कीम के तहत दोनों तरफ की यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने का माध्यम भी समान ही होना चाहिए जैसे यदि किसी यात्री ने जाने की टिकट यदि इंटरनेट बुकिंग के माध्यम से बुक की है तो रिर्टन जर्नी की टिकट भी इंटरनेट बुकिंग से ही होनी चाहिए यही रेलवे आरक्षण काउंटर से बुक टिकट पर लागू होगा.
यात्रियों को वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20 फीसद छूट दी जाएगी, लेकिन यह सुविधा केवल कन्फर्म टिकटों के लिए उपलब्ध होगी. बुकिंग ऑनलाइन (आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप) या रेलवे आरक्षण काउंटर के माध्यम से की जा सकती है. लेकिन, दोनों यात्राओं का बुकिंग माध्यम एक ही होना चाहिए. इस योजना के तहत बुक टिकटों पर किराया वापसी या कोई संशोधन नहीं होगा. साथ ही, रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास या पीटीओ जैसी अन्य छूट सुविधाएं लागू नहीं होंगी. चार्टिंग के दौरान अतिरिक्त किराया वसूली पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Indian Railways Heritage Train: पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन, प्रकृति के बीच सफर, ऐसा है टाइमिंग
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga 2025: हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद