
MP News: प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार और राजकुमार की फिल्म सौदागर का एक डायलॉग इन दिनों रीवा के चौराहे पर लगे पोस्टर पर नजर आ रहा है. रीवा के चौराहों में लगी होर्डिंग में लिखा है, आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान, हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे... लेकिन वो निशाने भी हमारे होंगे, सेना भी हमारी होगी, और वक्त भी हमारा होगा.
इस पोस्टर को भाजपा नेता गौरव तिवारी लगाया है. पिछले दिनों पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ किया उसके बाद यह तो तय था कि भारत अपनी प्रतिक्रिया देगा. किस तरीके से पाकिस्तान पर स्ट्राइक होगी, इसको लेकर पूरा पाकिस्तान दहशत में था. बीती रात एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में चल रहे, आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया गया. उसके बाद भाजपा नेता गौरव तिवारी द्वारा रीवा के कॉलेज चौराहा स्थित चौराहे पर लगाई गई, एक होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई है.
होर्डिंग में क्या है?
होर्डिंग में अभिनेता राजकुमार की फिल्म 'सौदागर' के डायलॉग की तर्ज पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है. होर्डिंग में लिखा है, "आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान, हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे... लेकिन वो निशाने भी हमारे होंगे, सेना भी हमारी होगी, और वक्त भी हमारा होगा पिछले दिनों श्रीनगर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसके 14 दिन बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में स्थित लगभग नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस कार्रवाई के बाद से देश भर के लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
रीवा के भाजपा नेता गौरव तिवारी ने भी होर्डिंग के माध्यम से जनता तक अपना संदेश पहुंचाया है, जो जमकर वायरल हो रही है.