Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र में करोड़ों की शासकीय राशि के गबन का मामला सामने आया है. पुलिस ने उप डाकघर के तत्कालीन डाकपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
जैतवारा थाना पुलिस ने बताया कि 13 नवंबर 2025 को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में उप डाकघर जैतवारा में पदस्थ डाकपाल बल्देव प्रसाद कोंदर ने डाकघर के कार्यों के दौरान 15 लाख 78 हजार 750 रुपये की शासकीय राशि का गबन किया है. फरियादी के अनुसार, यह राशि डाकघर के खातों से अनियमित तरीके से निकाली गई और आरोपी ने इसे हड़प लिया. प्रारंभिक जांच में तथ्य सही पाए जाने पर पुलिस ने इसे गंभीर वित्तीय अपराध मानते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 408 और 409 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- Santosh Patel DSP: क्या डीएसपी संतोष पटेल ने बकरी चराने वाली से ठगे 72 लाख रुपए? PMO तक पहुंचा केस
जांच में क्या पाया गया?
विवेचना में सामने आया कि आरोपी डाकपाल के पास डाकघर की सरकारी राशि के प्रबंधन और खातों से लेनदेन की जिम्मेदारी थी. इसी जिम्मेदारी का दुरुपयोग करते हुए आरोपी ने लंबे समय तक राशि का गलत तरीके से उपयोग किया और उसका उचित हिसाब डाक विभाग को प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस टीम ने दस्तावेज़, लेजर रिकॉर्ड, खातों की प्रविष्टियों और फरियादी के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र किए.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी बल्देव प्रसाद कोंदर (37), मूल निवासी ग्राम गढ़ा थाना गुलगंज जिला छतरपुर, घटना के बाद क्षेत्र में सक्रिय नहीं था. पुलिस ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई.
आखिरकार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई और आवश्यक विधिक औपचारिकताएं पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय सतना में पेश किया गया. न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- MPPSC Topper अजीत कुमार मिश्रा कौन हैं? किसान का बेटा नायब तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बना