विज्ञापन

MPPSC Topper अजीत कुमार मिश्रा कौन हैं? किसान का बेटा नायब तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बना

MPPSC 2023 Result: मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पन्ना के किसान पुत्र Ajeet Kumar Mishra ने टॉप कर इतिहास रच दिया. Naib Tehsildar से अब बने Deputy Collector. मेहनत और लगन से हासिल किया. पढ़ें अजीत कुमार म‍िश्रा की Success Story.

MPPSC Topper अजीत कुमार मिश्रा कौन हैं? किसान का बेटा नायब तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बना

Ajeet Kumar Mishra MPPSC 2023 Topper: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में पन्ना जिले के अजीत कुमार मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया है. 8 नवंबर 2025 की रात को जारी एमपीपीएससी 2023 के र‍िजल्‍ट में किसान के बेटे अजीत ने नायब तहसीलदार से लेकर अब डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) बनने तक का सफर अपनी मेहनत से तय किया है.

ये भी पढ़ें- MPPSC Result: अजीत म‍िश्रा बने एमपीपीएससी टॉपर, 19 में से 13 DSP पदों पर मह‍िलाओं ने मारी बाजी

अजीत मिश्रा का चयन साल 2022 में Naib Tehsildar के रूप में हुआ था और उनकी पहली पोस्टिंग सतना जिले के मैहर में हुई. कुछ महीने पहले ही वे ग्वालियर में एक माह के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रवाना हुए थे. साधारण किसान परिवार में जन्मे अजीत के पिता खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं. 2024 में वे Assistant Director (Finance) पद के लिए भी चयनित हुए थे. 

ये भी पढ़ें- Success Story: मध्‍य प्रदेश के वो चेहरे जो बने डिप्टी कलेक्टर, DSP व जनपद पंचायत CEO, देखें पूरी List

टॉपर अजीत कुमार मिश्रा ने MPPSC 2023 में उन्होंने 966 अंक (Mains-821, Interview-145) हासिल किए और EWS श्रेणी से परीक्षा पास कर नंबर एक रैंक हास‍िल की है. राज्य सेवा परीक्षा 2023 के तहत कुल 229 पदों पर भर्ती की गई थी. मुख्य परीक्षा मार्च 2024 में और इंटरव्यू जुलाई-अगस्त 2025 में हुए. अब आयोग ने फाइनल परिणाम जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in पर देख सकते हैं.

MPPSC Toppers List: एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉप 20 अभ्यर्थी

  1. अजीत कुमार मिश्रा
  2. भूपेश चौहान
  3. यशपाल स्वर्णकार
  4. अभिषेक जैन
  5. अनुराग गुर्जर
  6. प्रिया अग्रवाल
  7. अषिता राय
  8. सूरज सिंह
  9. कल्याण सिंह
  10. अदिति जैन
  11. अंकिता
  12. मोना थांगे
  13. आरती गुप्ता
  14. नरेंद्र सिंह मेवाड़ा
  15. अक्षांश श्रीवास्तव
  16. पंकज परमार
  17. सिद्धार्थ मेहता
  18. अरुण मालवीय
  19. रानी अहिरवार
  20. रश्मि कुशरे

ये भी पढ़ें- BJP-कांग्रेस की ये 2 महिला MLA चर्चा में क्यों? एक दे रही हजारों का इनाम, दूसरी पीट रही माथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close