विज्ञापन

MP के रीवा में रातों-रात चोरी हो गया 'तालाब' ! गांव वालों ने मुनादी कराई- जो ढूंढेगा देंगे इनाम

मामला रीवा का है. यहां के ग्रामीणों ने थाने में पूरे तालाब की ही चोरी का मामला दर्ज कराया है वो भी एक नहीं बल्कि तीन. संभवत: ऐसी चोरी की शिकायत संबंधित थाने में पहली बार दर्ज हुई होगी. पुलिस भी उधेड़बुन में है कि जांच करे तो कैसे. परेशान गांव वालों ने बकायदा इलाके में मुनादी करवा दी कि जो भी चोरी हुए तालाब को ढूंढ कर लाएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा.

MP के रीवा में रातों-रात चोरी हो गया 'तालाब' !  गांव वालों ने मुनादी कराई- जो ढूंढेगा देंगे इनाम

Pond Theft in Rewa: एक समय में मध्य प्रदेश टूरिज्म ने अपना टैग लाइन बनाया था- MP वाकई अजब-गजब है....ये राज्य में पर्यटन के मसले पर कहा गया था लेकिन राज्य से आने वाली खबरें इसे वाकई अजीब बना देती है. ताजा मामला रीवा का है. यहां के ग्रामीणों ने थाने में पूरे तालाब की ही चोरी का मामला दर्ज कराया है वो भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन. संभवत: ऐसी चोरी की शिकायत संबंधित थाने में पहली बार दर्ज हुई होगी. पुलिस भी उधेड़बुन में है कि जांच करे तो कैसे? परेशान गांव वालों ने बकायदा इलाके में मुनादी भी करवा दी कि जो भी चोरी हुए तालाब को ढूंढ कर लाएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा. मामला रीवा कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के भी संज्ञान में पहुंचा तो वो भी अचंभित रह गईं और फौरन गंभीरता से जांच के आदेश दे दिए. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला?

तालाब को बनाए जाने की पट्टिका अब भी मौके पर मौजूद है

तालाब को बनाए जाने की पट्टिका अब भी मौके पर मौजूद है

तालाब को बनाने में खर्च हुए 24.94 लाख

मामला रीवा जिले के मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे पूर्वा मनीराम पंचायत और उसके बगल के पंचायत अमिलिया का है. यहां ग्रामीणों ने सेचाकघट थाने में तालाब की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों से बात करिए तो वे अपना दर्द कुछ यूं बयां करते हैं- कल्पना करिए आपके घर के बाहर अच्छा-खासा तालाब हो, पानी भरा हो, यह सब देखा हो आपने रात को, लेकिन आप जब सुबह सो कर उठे तो, तालाब ही गायब हो जाए. तब आप क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही हुआ है हमारे साथ. ग्रामीणों का दावा है कि तालाब के निर्माण में 24.94 लाख रुपए का खर्च भी पंचायत की ओर से दिखाया गया है. कागजों पर बताया गया कि 9 अगस्त 2023 को इस तालाब का काम पूरा कर दिया गया. उसके बाद से ही ये तालाब अस्तित्व में था.

इसी जगह पर कुछ दिनों पहले लबालब भरा तालाब हुआ करता था.

इसी जगह पर कुछ दिनों पहले लबालब भरा तालाब हुआ करता था.

इस तालाब में ग्रामीणों ने मछली भी पकड़ी थी !

NDTV ने कुछ किसानों से भी बात की. एक किसान ने बताया कि उन्होंने तो कुछ ही दिनों पहले इस तालाब में मछली भी पकड़ी थी. ग्रामीणों के मुताबिक इस तालाब का नाम 'अमृत सरोवर' था. इस परेशानी के बाद ग्रामीणों ने विचार किया कि क्या करना चाहिए ? जिसके बाद पहले तो अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचे. थाने वाले भी हैरान रह गए अब तक गहनें या किसी सामग्री की चोरी की शिकायत आती थी लेकिन अब ये तालाब चोरी का मामला कैसे सामने आ गया? पुलिस अपनी शुरुआती जांच में इसे करप्शन का मामला मान रही है. उधर ग्रामीणों ने बाकायदा मुनादी करने वालों को बुलाया और इलाके में इस बात की मुनादी करवा दी कि जो भी तालाब ढूंढ कर लाएगा उसे इनाम दिया जाएगा.

एक तालाब के इलाके में तो अब घास तक उग चुके हैं और मवेशी वहां घूमते दिखाई देते हैं.

एक तालाब के इलाके में तो अब घास तक उग चुके हैं और मवेशी वहां घूमते दिखाई देते हैं.

आखिर 'तालाब चोरी' की सच्चाई क्या है?

मामले में राजस्व विभाग का एक पत्र भी सामने आया है जिसे कलेक्टर को भेजा गया है. इस पत्र के मुताबिक ग्राम पंचायत पुर्वामनीराम में अमृत सरोवर का निर्माण शासकीय भूमि पर नहीं बल्कि निजी भूमि पर किया गया था. यहां एक नाला बहता था जिसकी एक शाखा को इस भूमि की ओर मोड़ा गया और फिर इसके किनारों पर मेढ़ (बांध) तैयार करके तालाब बताया गया. इस एवज में पैसे भी निकाले गए. ये रकबा राजेश कुमार और धीरेश कुमार के नाम पर रिकॉर्ड में दर्ज है. अमृत सरोवर को खसरा नंबर 122 में बनाया गया था. कुल मिलाकर कागजों में तो तालाब बन गया लेकिन हकीकत की जमीन पर वो था ही नहीं. जानकार अब ये आशंका जता रहे हैं कि इस अस्थाई मिट्टी के बांध की दीवार टूट गई होगी और सारा पानी बह गया होगा. इसी वजह से तालाब सूख गया है. राजस्व विभाग ने कलेक्टर से इस मामले में कार्रवाई की अनुशंसा भी की है. फिलहाल जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close