
पन्ना ज़िले के पवई थाना में बीती रात वार्ड नंबर 13 चौरसिया मोहल्ला के कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई. मामले में हैरानी वाली बात तो ये है कि मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस वाले थे. मिली जानकारी के मुताबिक, चौरसिया मोहल्ला में रहने वाले चौरसिया परिवार ने बताया कि कुछ पुलिस वालों ने उन्हें बेरहमी से पीटने के बाद थाने ले जाकर आरोपियों की तरह बर्ताव किया है. चौरसिया परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे बिना कारण के ही तीन जीपों में पुलिसवाले आए और घर के दरवाजे तोड़कर सो रहे सदस्यों को बुरी तरह से पीटते हुए महिलाओं-बच्चियों को घसीटकर हुए थाने ले गए.
चौरसिया परिवार के सदस्यों का कहना है कि आखिर हमारा जुर्म क्या है जो हम लोगों को अपराधियों की तरह मारा गया. यदि पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई नहीं होती तो हम कड़ा एक्शन लेंगे. वहीं, दूसरी तरफ SHO सुधीर बेगी ने सभी आरोपी को बेबुनियाद बताते हुए कार्रवाई करने की बात की है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सभी आरोप झूठे हैं तो पिटाई के निशान के पीछे की क्या हकीकत हैं.
पुलिसवालों की वर्दी में किसने की हैवानियत?
पवई के इस वकील ने सुनाई आपबीती

पृथ्वीराज चौरसिया

सुधीर कुमार
यह भी पढ़ें :
** PM मोदी कल 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' को करेंगे संबोधित, मिलेगी ₹34,400 करोड़ से अधिक की सौगाते
** जांजगीर में अमित शाह ने कहा- देश का भविष्य तय करेगा आगामी चुनाव, सभी 11 सीटें जीतने का दिलाया संकल्प