
Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh Programme: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दिग्गज नेताओं की चुनावी हुंकार सुनाई देने लगी है. गुरुवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर में विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) देश का भविष्य तय करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मोदी सरकार (Modi Government) की योजनाओं को गिनाया. वहीं शनिवार 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' ( ‘Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh') कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) 34,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और सौर ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को पूरा करती हैं. आइए जानते हैं ये सौगातें कितने काम की हैं.
लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना (Lara Super Thermal Power Project) चरण- I (2x800 मेगावाट) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना चरण- II (2x800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे.
अत्यधिक कुशल सुपर क्रिटिकल तकनीक (चरण-I के लिए) और अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक (चरण-II के लिए) से सुसज्जित, यह परियोजना कम विशिष्ट कोयला खपत और कम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन सुनिश्चित करेगी. जबकि चरण- I और चरण-II दोनों से 50 प्रतिशत बिजली छत्तीसगढ़ राज्य को आवंटित की जाएगी. यह परियोजना गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, दमण और दीव, दादरा और नगर हवेली सहित अन्य जैसे कई अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बिजली व्यवस्था में सुधार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
SECL की तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited) की तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत 600 करोड़ रुपये से अधिक है. ये परियोजनाएं कोयले की तेज़, पर्यावरण-अनुकूल और कुशल मशीनीकृत निकासी में मदद करेंगे.
एफएमसी परियोजनाएं पिथेड से साइलो, बंकर और कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से तेजी से लोडिंग सिस्टम से सुसज्जित कोयला हैंडलिंग संयंत्रों तक कोयले की मशीनीकृत आवाजाही सुनिश्चित करती हैं. ये परियोजनाएँ सड़क के माध्यम से कोयले के परिवहन को कम करके, कोयला खदानों के आसपास यातायात की भीड़, सड़क दुर्घटनाओं और पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों को कम करके कोयला खदानों के आसपास रहने वाले लोगों की जीवन स्थितियों को सुगम बनाने में सहायता करेंगी. इससे पिट हेड से रेलवे साइडिंग तक कोयला ले जाने वाले ट्रकों द्वारा डीजल की खपत को कम करके परिवहन लागत में भी बचत होगी.
राजनांदगांव के सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए एक कदम के रूप में, राजनांदगांव में लगभग 900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सौर पीवी परियोजना (Solar PV Project at Rajnandgaon) का उद्घाटन करेंगे.
रेल मार्ग और सड़क मार्ग की भी परियोजनाएं हैं शामिल
प्रधानमंत्री मोदी रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर (Bilaspur-Uslapur Flyover) का लोकार्पण करेंगे. इससे यातायात की भारी भीड़ कम हो जाएगी और बिलासपुर से कटनी की ओर जाने वाला कोयला ले जाने वाला यातायात समाप्त हो जाएगा.
यह परियोजना दो महत्वपूर्ण शहरों बिलासपुर और रायगढ़ के बीच संपर्क को बेहतर बनाने में सहायता करेगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-130 के 52.40 किलोमीटर लंबे खंड को पक्के किनारों के साथ दो-लेन में पुनर्निर्मित और उन्नत करने के कार्य का भी शुभारंभ करेंगे. यह परियोजना अंबिकापुर शहर के रायपुर और कोरबा शहर के साथ संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगी और क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन प्रदान करेगी.