MP News in Hindi : छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी सिलसिले में जिले के होटलों और लॉज में पुलिस ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान एक होटल से 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. इस दौरान वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करते हुए केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री की सभा खजुराहो के मेला ग्राउंड में होगी. इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने जिले भर में सुरक्षा जांच तेज कर दी है. SP अगम जैन के निर्देश पर जिले में संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस ने कैसे लिया ये एक्शन ?
जानकारी के अनुसार, छतरपुर के कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कूजुर को खबर मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित कुंदन लॉज में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं. खबर मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई और 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया. पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है और पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
PM मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा तेज़
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कूजुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिले के सभी होटल, ढाबे और लॉज की जांच की जा रही है. पकड़े गए लोगों के दस्तावेजों और उनके खजुराहो आने के मकसद की जांच की जा रही है. पुलिस किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज