विज्ञापन

Bhopal Lucknow Vande Bharat: लखनऊ जाने वाले यात्री ध्यान दें! MP को मिली वंदे भारत, UP का सफर होगा आसान

Bhopal Lucknow Vande Bharat Express Train: अभी सप्ताह में एक दिन भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस उपलब्ध है जबकि भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है. संत हिरदाराम नगर से जानेवाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी सप्ताह में केवल 2 दिन चलती है. कुछ अन्य ट्रेनें भी हैं जिनसे घूमकर जाना पड़ता है. प्रस्तावित लखनऊ भोपाल वंदे भारत से नियमित ट्रेनों में आनेवाली सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

Bhopal Lucknow Vande Bharat: लखनऊ जाने वाले यात्री ध्यान दें! MP को मिली वंदे भारत, UP का सफर होगा आसान
Bhopal Lucknow Vande Bharat Express Train: भोपाल लखनऊ वंदे भारत

Bhopal Lucknow Vande Bharat Express Train: मध्य प्रदेश को फिर वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. बताया जा रहा है कि जून से एक और वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. यह ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी. इससे एमपी से यूपी के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से निजात मिल जाएगी. सामान्य ट्रेनों की तुलना में वंदेभारत का किराया ढाई गुना से ज्यादा होगा. भोपाल से लखनऊ के लिए अभी करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें हैं लेकिन यह सीधी ट्रेन होगी. वंदेभारत के स्टापेज कम होंगे लेकिन स्पीड ज्यादा होगी. वंदेभारत एक्सप्रेस के नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा. लखनऊ- भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की चेयर कार होगी. इस वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 564 सीट्स होंगी.

लखनऊ जाने वालों के लिए खुशखबरी

भोपाल और लखनऊ के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों को अभी खासी दिक्कतें होती हैं. लगभग सभी ट्रेनों में सालभर वेटिंग देखने को मिलती है. इस यात्रा में समय भी बहुत लगता है. लेकिन प्रस्तावित लखनऊ भोपाल वंदे भारत से नियमित ट्रेनों में आनेवाली सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

Amit Shah in Bastar Pandum 2025: मां दंतेश्वरी दर्शन से नक्सली क्षेत्र में मुलाकात तक, ऐसा है शाह का प्लान

अभी सप्ताह में एक दिन भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस उपलब्ध है जबकि भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है. संत हिरदाराम नगर से जानेवाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी सप्ताह में केवल 2 दिन चलती है. कुछ अन्य ट्रेनें भी हैं जिनसे घूमकर जाना पड़ता है.

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

वंदे भारत में ये खासियत होगी

हर रैक में प्रोटेक्शन सिस्टम कवच लगाया गया है. करीब 25 फीसदी बिजली की बचत करने वाला रैक होगा. इमरजेंसी टॉक यूनिट की जगह यात्रियों की सीटों के पहले से ज्यादा करीब कर दी है. स्टाफ से बात करना आसान होगा.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, ये हैं सुविधाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close