
Toll Charges Hike: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पूरे देश में संचालित किए जाने वाले हाइवे और एक्सप्रेसवे के टोल चार्जेस (Toll Charges) में औसत 4 से 5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. इसकी वजह महंगाई के कारण बढ़ती लागत को समायोजित करना था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह समायोजन एनएचएआई की वार्षिक समीक्षा का हिस्सा है, जो थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के साथ टोल दरों को संरेखित करता है और अतिरिक्त आय से हाइवे रखरखाव और विस्तार परियोजनाओं को सहायता मिलेगी.
🚦Speeding and distractions don't just break rules—they take lives. Every year, close to 10,000 young lives under 18 are lost in road crashes. That's not just a statistic; it's a heartbreaking reality. One major way we can reduce this number is by staying alert on the road.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 30, 2025
In… pic.twitter.com/XeAB15pUDQ
कितना पड़ेगा असर?
एनएचएआई के नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ जाने वाली कारों और जीपों के लिए एक तरफ का टोल अब 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो जाएगा, जबकि गाजियाबाद से मेरठ जाने के लिए टोल 70 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो जाएगा.
Chaitra Navratri 2025: चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब कुछ जानिए यहां
लखनऊ से होकर गुजरने वाले हाइवे पर यात्रा करने वाले मोटर चालकों को, जिनमें राज्य की राजधानी को कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी से जोड़ने वाले हाइवे भी शामिल हैं, हल्के वाहनों के लिए प्रति चक्कर 5 से 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, जबकि भारी वाहनों को 20 से 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर निजी कारों और जीपों के लिए टोल वही रहेगा, लेकिन बड़े वाहनों पर प्रति ट्रिप 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी. कारों के लिए मासिक पास की कीमत अब 930 रुपये से बढ़कर 950 रुपये हो जाएगी और वाणिज्यिक कारों और जीपों के लिए यह राशि 1225 रुपये से बढ़कर 1255 रुपये हो जाएगी. हल्के मोटर वाहनों और मिनी बसों के लिए सिंगल-ट्रिप टोल 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : WCR: भोपाल रेल कारखाने ने रचा इतिहास! 1369 कोचों की ओवरहॉलिंग पूरी, पश्चिम मध्य रेलवे का कीर्तिमान
यह भी पढ़ें : 2500 से अधिक औद्योगिक यूनिट्स को मिला लाभ! MP में बड़ी से लेकर छोटी इंडस्ट्रीज तक को प्रोत्साहन
यह भी पढ़ें : 350 से अधिक नक्सलियों का खात्मा! 2200+ गिरफ्तारी व आत्मसमर्पण, अमित शाह का दावा 2026 तक लाल आंतक से मुक्ति
यह भी पढ़ें : MP Tigers: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों ने पर्यटकों का मोहा मन, देखिए बफर जोन का Viral Video