विज्ञापन
Story ProgressBack

पुलिस के हत्थे चढ़ी 'मुखौटा गैंग', मास्क लगाकर करते थे लूट, गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल

आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गईं दो बाइकें भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा पुलिस ने दो मुखौटे (मास्क) भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि लुटेरे अपनी पहचान को छिपाने के लिए प्लास्टिक के मुखौटे का इस्तेमाल करते थे. 

Read Time: 2 min
पुलिस के हत्थे चढ़ी 'मुखौटा गैंग', मास्क लगाकर करते थे लूट, गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल
सतना में पकड़े गए मुखौटे वाले लुटेरे

Satna News: मुखौटा (Mask) लगाकर राहगीरों को लूटने वाली एक गैंग (Gang) पुलिस के हत्थे चढ़ी है. गैंग के कुल 5 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से दो नाबालिग हैं. सभी आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहौला बाईपास के पास कट्टे की नोक पर लूट (Loot) की वारदात को अंजाम देते थे. पिछली 22 फरवरी को आरोपियों ने शुभम चौरसिया को लूट लिया था. आरोपियों ने 1500 रुपए की लूट की थी. 

यह भी पढ़ें : 'अगर 8 दिनों में नहीं टूटा हत्या के आरोपी का मकान तो देवास में होगा आंदोलन', ब्राह्मण समाज संघ की चेतावनी

गैंग में दो आरोपी नाबालिग

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 117/24 धारा 394 का केस दर्ज किया था. सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी आशीष अहिरवार, आर्यन वर्मा, बादल अहिरवार और दो अन्य नाबालिग आरोपियों को कट्टा, कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें : 'कांग्रेस को सनातन का अपमान किए बिना चैन नहीं आता', खजुराहो में बोले शाह- हर बूथ पर खिलेगा कमल

मास्क लगाकर करते थे लूट

आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गईं दो बाइकें भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा पुलिस ने दो मुखौटे (मास्क) भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि लुटेरे अपनी पहचान को छिपाने के लिए प्लास्टिक के मुखौटे का इस्तेमाल करते थे. 

देर रात नवयुवकों की टोली बाईपास के आसपास घूमती रहती थी और जैसे ही कोई शिकार नजर आता है उससे मारपीट कर उसे लूट लेते थे. बताया गया है कि शुभम चौरसिया के साथ हुई लूट के मामले में भी आरोपियों ने यही ट्रिक अपनाई थी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close