विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2024

'कांग्रेस को सनातन का अपमान किए बिना चैन नहीं आता', खजुराहो में बोले शाह- हर बूथ पर खिलेगा कमल

Amit Shah starts election campaign: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमित शाह ने मध्य प्रदेश में बिगूल फूंक दिया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के साथ उन्होंने कांग्रेस पर हमला भी बोला.

'कांग्रेस को सनातन का अपमान किए बिना चैन नहीं आता', खजुराहो में बोले शाह- हर बूथ पर खिलेगा कमल
कांग्रेस पर हमलावर दिखे अमित शाह

Amit Shah in Khajuraho: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश (Amit Shah in Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पहले ग्वालियर (Gwalior) और फिर छतरपुर (Chhatarpur) के खजुराहो लोकसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने लोकसभा के 2293 बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उनके साथ मंच पर बूथ समिति पन्ना प्रमुख, अर्ध पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र, नगर केंद्र और ग्राम केंद्र मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) भी मौजूद रहे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि 'कांग्रेस को सनातन का अपमान किए बिना चैन नहीं आता है.'

'जनता का आशीर्वाद मिला' 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज हम सभी अमित शाह के आने से गौरवान्वित हैं. मुझे याद है जब वह मुझे चुनाव लड़ने के लिए खजुराहो लेकर आए थे और आशीर्वाद दिया था. आज वह यहां चुनाव का बिगुल फूंकने आए हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम लोगों की पार्टी के प्रति विश्वास को दिखाते हैं.'

'इस बार तो मैदान ही छोड़ चुकी है कांग्रेस'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बारे में कहा कि 'जो काम अमित शाह जी ठान लेते हैं उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं. पीएम के नेतृत्व में देश और दुनिया में बीजेपी की पहचान बनी है. गृहमंत्री के चलते देश में दंगे और गुंडागर्दी बंद हो गई है. कांग्रेस पिछली बार चार लाख से हारी थी, लेकिन इस बार तो उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया है.' 

'कहा था राम मंदिर बनाएंगे तो बनाया' 

पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 'हमारी पार्टी सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं के कारण ही चुनाव जीतती है. इस बार कोई बूथ ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां बीजेपी का कमाल ना खिले. हमने कहा था राम मंदिर बनाएंगे तो बनाया, हमने कहा था धारा 370 को हटाएंगे तो हटाया. भाजपा अपने वादे पूरे करना जानती है.'

ये भी पढ़ें :- Gwalior: Amit Shah ने फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल, कार्यकर्ताओं को दिया 29 सीटें जीतने का टारगेट

'22 जनवरी की तिथि नोट कर लो राहुल बाबा' 

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल बाबा 2019 में राम मंदिर को लेकर मेरा मजाक उड़ाते थे. लेकिन अब आप 22 जनवरी की तिथि नोट कर लो.' उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस ने सनातन का अपमान किया है. राजा भोज के नाम पर मेट्रो का विरोध किया है. कांग्रेस अब भ्रष्टाचार का मतलब बन चुकी है. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया.' 

ये भी पढ़ें :- Korba News : 72 साल के बुजुर्ग ने 8 साल की बच्ची से की थी दरिंदगी, अब मिली ऐसी सजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close