विज्ञापन

ध्यान भटकाकर लूट लिए बुजुर्ग की गाढ़ी कमाई, फिर पीड़ित के आगे चिल्लर फेंककर फुर्र हुए बदमाश

बैंक से गाढ़ी कमाई लेकर साइकिल से बुजुर्ग घर निकलने ही वाला था कि घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीनकर चंपत हो गए. यही नहीं, बुजुर्ग को चिढ़ाने के लिए बदमाशों ने रास्ते में 10-20 रुपए के चिल्लर गिराए और बुजुर्ग से कहा कि, 'अपने पैसे उठा लो'

ध्यान भटकाकर लूट लिए बुजुर्ग की गाढ़ी कमाई, फिर पीड़ित के आगे चिल्लर फेंककर फुर्र हुए बदमाश
पीड़ित बुजुर्ग ( फाइल फोटो)

Bikers Looted Older Age: सतना जिले में सोमवार को एक बुजुर्ग के आंखों के सामने उस वक्त अंधेरा छा गया जब घर बनाने के लिए बैंक से निकाली उसकी गाढ़ी कमाई ढाई लाख रुपए बाइक पर सवार होकर आए बदमाश छीनकर फरार हो गए. गाढ़ी कमाई की लूट से बुजुर्ग को इतना बड़ा आघात लगा और वह जमीन में गश खाकर जमीन पर बैठ गया. 

बैंक से गाढ़ी कमाई लेकर साइकिल से बुजुर्ग घर निकलने ही वाला था कि घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीनकर चंपत हो गए. यही नहीं, बुजुर्ग को चिढ़ाने के लिए बदमाशों ने रास्ते में 10-20 रुपए के चिल्लर गिराए और बुजुर्ग से कहा कि, 'अपने पैसे उठा लो'

दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने ध्यान भटकाकर बुजुर्ग से लूटे ढाई लाख रुपए

वारदात अमरपाटन थाना क्षेत्र के सतना रोड़ पर हुआ, जहां आए दोपहर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ध्यान भटकाकर बुजुर्ग के हाथ से करीब ढाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. आरोपियों ने बुजुर्ग को चिढ़ाने के लिए रास्ते में 10-20 रुपए के चिल्लर गिराए. इसके बाद बुजुर्ग को कहा कि अपने पैसे उठा लो.

घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग का बैग छीनकर चंपत हो गए

रिपोर्ट के मुताबिक बैंक से पैसे निकालकर बुजुर्ग साइकिल पर बैग टांगकर निकलने ही वाला था कि घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाश उसका बैग छीनकर चंपत हो गए. पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

बुजुर्ग के साथ दिनदहाड़े हुए लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने अमरपाटन बैंक मैनेजर से राशि आहरण को लेकर जानकारी ली. इसके बाद सीसीटीवी फुटेड खंगाल रही है. फिलहाल अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला है. पुलिस चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है.

बुजुर्ग ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक अमरापाटन से निकाले थे 2.40 लाख रुपए

पीड़ित बुजुर्ग की पहचान राम स्वरूप पांडेय निवासी जरमोहरा थाना अमरपाटन के रूप में हुई है. पीड़ित बुजुर्ग सोमवार को घर बनवाने के लिए मध्यांचल ग्रामीण बैंक अमरपाटन में जमा 2.40 लाख रुपए निकाले और पैसा बैग में रखकर घर जाने ही वाले थे कि वहां आ धमके बाइक सवार बदमाशों ने ध्यान भटकाकर उसकी गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो गए.

अमरपाटन पुलिस बदमाशो की पहचान के लिए खंगाल रही है सीसीटीवी

बुजुर्ग के साथ दिनदहाड़े हुए लूटपाट की सूचना के बाद थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी बैंक पहुंचे. उन्होंने अमरपाटन की बैंक मैनेजर से राशि आहरण को लेकर जानकारी ली. इसके बाद सीसीटीवी फुटेड खंगाल रही है. फिलहाल अभी तक बदमाशो का सुराग नहीं मिला है. पुलिस चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-किंग खान ने अंग्रेजी फिल्म से किया था सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू, 'गे' किरदार में दिखे शाहरुख को पहचानना भी मुश्किल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मऊगंज पुलिस की बेरहमी! मामूली बात पर प्लास से उखाड़ी चोटी, थाना प्रभारी हुए लाइन अटैच
ध्यान भटकाकर लूट लिए बुजुर्ग की गाढ़ी कमाई, फिर पीड़ित के आगे चिल्लर फेंककर फुर्र हुए बदमाश
Administration Takes Action After NDTV Report to Support Poor Tribal Woman
Next Article
NDTV की खबर के बाद जागा प्रशासन ! इस गरीब आदिवासी महिला के हित में उठाया बड़ा कदम
Close