विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

मानवता शर्मसार! बुजुर्ग से 2.5 लाख रुपये हड़पने के बाद परिवार ने नाले में फेंका, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

Loot with Old Man Chitrakoot: चित्रकूट में ढाई लाख रुपये लूटने के लिए बदमाशों ने एक बुजुर्ग को नाले में फेंक दिया. 70 वर्षीय बुजुर्ग का पुलिस ने रेस्क्यू किया और अस्पताल लेकर पहुंची. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

मानवता शर्मसार! बुजुर्ग से 2.5 लाख रुपये हड़पने के बाद परिवार ने नाले में फेंका, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
Old Man Crime: चित्रकूट में बुजुर्ग को मरने के लिए नाले में छोड़ा

Loot in Satna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धर्म नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई. यहां नाले के अंदर पड़े 70 वर्षीय बुजुर्ग (Old Man) ने जब आपबीती सुनाई, तो वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया! पुलिस ने बुजुर्ग का रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग का आरोप है कि उसके सगे-संबंधियों ने उसके ढाई लाख रुपए छीन लिए और उसे मारकर नाले में फेंक दिया था. बुजुर्ग ने अपनी पहचान मुखिया खैरवार निवासी बरहा बताई है.

परिवार ने की मारने की कोशिश

चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग नाले में पड़ा है. पुलिस चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित राम जानकी महल मंदिर के पास पहुंची, जहां नाले के अंदर बुजुर्ग कराह रहा था. उसे बाहर निकाल कर पूछताछ की गई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुजुर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसी के परिवार ने उसके ढाई लाख रुपये को हड़प कर उसे मारने की नियत से चित्रकूट लाकर उसे नाले में फेंक दिया गया.

जमीन बेच कर जुटाए थे पैसे

ग्राम बरहा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग मुखिया खैरवार ने बताया कि उसने ढाई लाख रुपये में अपनी जमीन बेची थी. स्थानीय लोगों ने थाना चित्रकूट पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को नाले से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें :- 'माननीयों को बिना सैल्यूट किए काम नहीं चलेगा!' डीजीपी मकवाना ने एमपी पुलिस के लिए जारी किए खास आदेश

प्रकरण की जांच शुरू

बुजुर्ग से पूछताछ के बाद पुलिस अब उसके आरोपों की तस्दीक करने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि प्रकरण बेहद गंभीर प्रतीत हो रहा है. परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी ली जा रही है. जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Water Crisis: तीन-चार दिन पर नल से पानी आता है 15-20 मिनट के लिए... धार में गहराया जल संकट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close