Dhar Illegal Weapon News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) होने वाले हैं. इससे पहले आदिवासी बहुल धार जिले (Dhar District) में पुलिस को अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस (MP Police) ने एक खास ऑपरेशन में अवैध हथियार बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कैश बरामद किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 151 पिस्तौल, 13 राउंड कारतूस और 36 लाख रुपए का समान जब्त किया हैं. अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए खूंखार आरोपी कई राज्यों में वॉन्टेड हैं.
एक खुफिया इनपुट के आधार पर धार जिला पुलिस ने इन तीनों सिकलीगरों को गिरफ्तार किया है. राज्य में चुनाव से पहले इस तरह के ऑपरेशन को पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार जिले में रैली को करेंगी संबोधित, कांग्रेस नेताओं ने लिया सभा स्थल का जायजा
जंगल में मिली हथियारों की फैक्ट्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पल्सर मोटर साइकिल पर अवैध हथियार की तस्करी के लिए आरोपी जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बारिया के जंगल में हथियार बनाने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दबिश दी.
यह भी पढ़ें : शिवपुरी में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस को गिरोह के सरगना की तलाश
भगवंत मान ने लगाया था बड़ा आरोप
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब में मध्यप्रदेश से बड़ी तादाद में अवैध हथियारों की सप्लाई होती है. उन्हें जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा था कि 'इसका जवाब जनता देगी'. कुछ दिनों पहले शिवपुरी में भी पुलिस ने एक शख्स को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस को उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, चार 315 बोर के देसी कट्टे, 32 बोर की पिस्टल के दो जिंदा राउंड और 315 बोर के पांच जिंदा राउंड मिले थे.