विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2023

अवैध हथियारों का जखीरा, 36 लाख का सामान और तीन मोस्ट वॉन्टेड... धार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब में मध्यप्रदेश से बड़ी तादाद में अवैध हथियारों की सप्लाई होती है.

Read Time: 3 min
अवैध हथियारों का जखीरा, 36 लाख का सामान और तीन मोस्ट वॉन्टेड... धार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
धार में पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा

Dhar Illegal Weapon News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) होने वाले हैं. इससे पहले आदिवासी बहुल धार जिले (Dhar District) में पुलिस को अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस (MP Police) ने एक खास ऑपरेशन में अवैध हथियार बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कैश बरामद किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 151 पिस्तौल, 13 राउंड कारतूस और 36 लाख रुपए का समान जब्त किया हैं. अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए खूंखार आरोपी कई राज्यों में वॉन्टेड हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में ईश्वर सिंह बरनाला 6 राज्यों में वॉन्टेड है. बरनाला के नाम पर 35 मामले दर्ज हैं. वहीं तखदीर सिंह पंजाब में वॉन्टेड है और जतन सिंह की तेलंगाना और कर्नाटक पुलिस को तलाश है.

एक खुफिया इनपुट के आधार पर धार जिला पुलिस ने इन तीनों सिकलीगरों को गिरफ्तार किया है. राज्य में चुनाव से पहले इस तरह के ऑपरेशन को पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार जिले में रैली को करेंगी संबोधित, कांग्रेस नेताओं ने लिया सभा स्थल का जायजा 

जंगल में मिली हथियारों की फैक्ट्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पल्सर मोटर साइकिल पर अवैध हथियार की तस्करी के लिए आरोपी जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बारिया के जंगल में हथियार बनाने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दबिश दी.

वहां पर संचालित कारखाने से हथियार बनाने के उपकरण एक हाथ भट्टी, 5 लोहे की हथोड़ी, 1 काटने वाला ग्राइंडर, 3 कनाश, 4 आरी के पत्ते, लोहे का पाइप, 3 लोहे की सांसी, 3 छैनी, 2 पिस्टल के फरमा, 2 पतरे के टूकड़े बरामद किए.

यह भी पढ़ें : शिवपुरी में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस को गिरोह के सरगना की तलाश

भगवंत मान ने लगाया था बड़ा आरोप
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब में मध्यप्रदेश से बड़ी तादाद में अवैध हथियारों की सप्लाई होती है. उन्हें जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा था कि 'इसका जवाब जनता देगी'. कुछ दिनों पहले शिवपुरी में भी पुलिस ने एक शख्स को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस को उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, चार 315 बोर के देसी कट्टे, 32 बोर की पिस्टल के दो जिंदा राउंड और 315 बोर के पांच जिंदा राउंड मिले थे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close