
Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में होली की रात झगड़े में एक युवक के पेट में गोली मारकर उसकी हत्या (Gwalior Murder Case) कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरजीत कुशवाह (Amarjeet Kushwah) को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले आसपास घेराबंदी कर उसे बाहर ही दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसे घटनास्थल पर पैदल ले जाकर सीन रीक्रिएशन के नाम पर उसका पैदल जुलूस निकाला.

हत्या के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस
क्या था पूरा मामला?
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीगंज चौराहा, हरेशिव गार्डन के पास 24 वर्षीय सुरेंद्र सिंह होली की रात अपने दोस्तों, कपिल अग्रवाल और कपिल कुशवाह के साथ घूमकर घर लौट रहा था. तभी एबी रोड पर अमित यादव के घर के सामने उसने देखा कि अमरजीत कुशवाह किसी युवक से झगड़ा कर रहा था. सुरेंद्र, अमरजीत को जानता था, इसलिए उसने झगड़े में बीच-बचाव किया और अमरजीत को डांट भी दिया कि इतना छोटा होकर भी झगड़ा कर रहा हैं.
यह बात अमरजीत को बहुत बुरी लग गई और वह गुस्से में गालियां देता हुआ अपने घर चला गया. घर पहुंचकर उसने देसी कट्टा उठाया और अपने साथी उदय राठौर व अन्य के साथ सुरेंद्र के घर के बाहर पहुंच गया. उस समय सुरेंद्र अपने घर के बाहर खड़ा था. सुरेंद्र उसका इरादा समझ पाता, इससे पहले ही अमरजीत ने कट्टा तानकर सीधे उस पर गोली चला दी. गोली उसके पेट और सीने के बीच में लगी, जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा.
पुलिस ने हत्या का किया था मामला दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस लगातार अमरजीत कुशवाह की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह कोर्ट में सरेंडर करने आ रहा है. इस पर पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर दी. जैसे ही अमरजीत के हुलिए से मिलता-जुलता युवक ऑटो से उतरा, मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :- Indore Ki Ger: रंगपंचमी पर गेर देखने के लिए इंदौर की 370 छतें बुक! CM मोहन पर भी चढ़ेगा रंग, ऐसी है तैयारी
आरोपी का निकाल दिया जुलूस
पुलिस आरोपी को पकड़कर जनकगंज थाने ले गई और उससे पूछताछ कर कट्टा बरामद कर लिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरजीत कुशवाह को उसी इलाके में पैदल घुमाया, जहां उसने दहशत फैलाई थी. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. पुलिस आरोपी हत्यारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें :- नाबालिग रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, शेल्टर होम के बाथरूम में लगाई फांसी