
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गरीब महिलाओं के दर्द को बखूबी समझा है और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) है, जो गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले के डीकेन नगर में भी इस योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिल रहा है. लाभार्थी दलित विधवा महिला विशनी बाई ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पहले वह लकड़ी से चूल्हा जलाकर खाना बनाती थीं, लेकिन अब मुफ्त गैस कनेक्शन (Free) से उनका जीवन आसान हो गया है.
✅More than 9.5 crore LPG connections provided under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana for smoke free kitchens
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) April 18, 2023
✅11.76 crore water connections
✅Electricity in every poor household
Modi Govt is transforming lives of poor through its flagship schemes.#MeriSarkar #HarGaribKeSaath pic.twitter.com/8pylinN89g
फ्री गैस कनेक्शन?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन में खुशियां लाना था. इस योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है.
डीकेन नगर की रहने वाली दलित विधवा महिला विशनी बाई ने आईएएनएस को बताया कि पहले हमें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था. पहले लकड़ियां लेने जाते थे, फिर चूल्हा जलाकर खाना बनाते थे. धुएं से आंखें जलने लगती थीं. पहले हमने बहुत दुख झेले हैं, खासकर बारिश के दिनों में लकड़ियां मिलना भी मुश्किल हो जाता था.
उन्होंने आगे कहा कि लकड़ियां गीली होने से चूल्हा ठीक से नहीं जल पाता था, जिससे खाना बनाने में बहुत समय लग जाता था और मेरे तीनों छोटे बच्चे भूख से रोने लगते थे. पैसे वाले लोग तो पहले ही गैस कनेक्शन ले चुके थे, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे, तो मैं कनेक्शन कहां से लेती. फिर पीएम मोदी ने मुझे मुफ्त गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर दिया. अब मैं गैस पर आराम से खाना बनाती हूं और मेरे बच्चे और मैं खुशी से खाना खाते हैं. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं और उन्हें धन्यवाद देती हूं.
यह भी पढ़ें : RTE : छत्तीसगढ़ की स्कूलों में ऑनलाइन आरटीई आवेदन की आखिरी नजदीक, इस बार ऐसा है शेड्यूल
यह भी पढ़ें : NDTV Impact: पीएम उज्ज्वला योजना में फर्जीवाड़ा मामले में एक्शन में आया खाद्य विभाग, 30 महिलाओं को दिए गए नए कनेक्शन
यह भी पढ़ें : MP के 9 रेलवे स्टेशन हुए 'ग्रीन', ISO 14001 सर्टिफिकेट से यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा?
यह भी पढ़ें : Vidisha: मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्यूमेंट पर 4 साल से चल रही थी नौकरी, पति की शिकायत पर ऐसे हुआ खुलासा