
Fake Documents Scam: अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज (Vidisha Medical College) में फर्जी दस्तावेज़ों (Fake Documents) के आधार पर चार साल से नौकरी कर रही नर्स का मामला सामने आया है. यह खुलासा खुद उस नर्स के पति की शिकायत पर हुआ, जिससे कॉलेज प्रबंधन और भर्ती प्रक्रिया में गंभीर खामियां उजागर हुई हैं. फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से 2021 में उषा उईके नाम की नर्स ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी शुरू की. चार साल तक कॉलेज प्रशासन ने दस्तावेज़ों का सत्यापन किए बिना उसे वेतन दिया. मामला तब उजागर हुआ जब उसके पति ने आपसी विवाद के कारण उसकी शिकायत कर दी.
सरकार को लाखों का नुकसान
चार साल की नौकरी के दौरान फर्जी नर्स को लगभग 6 लाख रुपये का वेतन दिया गया. उसकी सैलरी 28 हजार रुपये प्रति माह थी. सवाल उठता है कि शासन की इस राशि की भरपाई कौन करेगा-कॉलेज प्रशासन या फरार नर्स?
वास्तविक नर्स बनी पीड़ित
दिलचस्प बात यह है कि जिस नाम से फर्जी नर्स काम कर रही थी, उसी नाम की असली नर्स ने 2023 में नौकरी जॉइन की. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उसकी सैलरी पिछले पांच महीनों से रोक रखी है. अब वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है.
भ्रष्टाचार या लापरवाही!
फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी पाना और प्रशासन की ओर से बिना जांच के नौकरी पक्की कर देना यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं कॉलेज प्रबंधन और भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार या लापरवाही जरूर हुई है.
अधिकारियों पर उठे सवाल
अभी तक इस मामले में किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है. न ही प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि फर्जी नर्स से वसूली की जाएगी या कॉलेज प्रबंधन को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज पर भी खड़े हुए सवाल
क्या कॉलेज प्रबंधन और एम्प्लाई सिलेक्शन बोर्ड की मिलीभगत से यह मामला चार साल तक दबा रहा?
क्या प्रशासन बाकी नर्सिंग स्टाफ के दस्तावेजों की भी जांच करेगा?
आखिर कब मिलेगी असली नर्स को उसका हक?
अधिकारियों का क्या कहना है?
अटल बिहारी कालेज की डीन डॉक्टर मनीष निगम कहते हैं जांच कमेटी बना दी गई है चार साल से शासन ने जो वेतन दिया है उसे भी वसूला जाएगा कमेटी के निर्णय पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Water Conservation: 90 दिनों तक MP में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान! CM मोहन ने बताया इस क्या है प्लान
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर हंगामा, कांग्रेस विधायकाें का वॉक ऑउट, जानिए क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : Holika Dahan 2025: हाेलिका दहन पर क्या करें? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर कथा तक सब कुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Holi 2025 Chandra Grahan: होली पर चंद्र ग्रहण! क्या रंग पर पड़ेगा भंग, जानिए सूतक काल और राशियों पर प्रभाव