विज्ञापन

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में वरदान बनी PM Shri Air Ambulance, छतरपुर की महिला का भोपाल में हुआ सुरक्षित प्रसव

PM Shri Air Ambulance: पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकाल में नागरिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण पहल है। आपात स्थिति में समय से उचित चिकित्सकीय सेवा की उपलब्धता से कई जिंदगियों का बचाव किया जा रहा है.

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में वरदान बनी PM Shri Air Ambulance, छतरपुर की महिला का भोपाल में हुआ सुरक्षित प्रसव

PM Shri Air Ambulance service: छतरपुर के ग्राम खेरो की रहने वाली गर्भवती महिला रानी पटेरिया को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस (PM Shri Air Ambulance) सुविधा से आपात स्थिति में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर जच्चा-बच्चा का जीवन बचाया गया है. रानी पटेरिया को पहले जिला अस्पताल (District Hospital) छतरपुर में भर्ती किया गया था. वहां इस महिला की स्थिति हाई रिस्क श्रेणी में थी. डॉक्टर द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला को पोस्ट पार्टम ब्लीडिंग की समस्या उत्पन्न हो गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ ने ब्लीडिंग रोकने के लिए आवश्यक उपचार किया. महिला को 4 यूनिट ब्लड का ट्रांसफ्यूजन किया गया और उसे लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा गया. लेकिन स्थिति नहीं संभल पा रही थी.

फ्री में मिली ये सुविधा

ऑब्जर्वेशन के दौरान महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सीएमएचओ डॉक्टर आरपी गुप्ता से विचार-विमर्श किया. जिला अस्पताल की टीम, सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और सीएमएचओ द्वारा महिला को हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया गया. चूंकि महिला आयुष्मान कार्ड धारक थी, इसलिए उसे आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) के अंतर्गत चिरायु हॉस्पिटल, भोपाल में रेफर किया गया.

चिरायु हॉस्पिटल में बेड उपलब्धता की पुष्टि के बाद एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया. सीएमएचओ और सिविल सर्जन की देखरेख में महिला को 108 एम्बुलेंस से खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया और एयर एम्बुलेंस से भोपाल भेजा गया. भोपाल एयरपोर्ट पर महिला को 108 एम्बुलेंस द्वारा चिरायु हॉस्पिटल पहुंचाया गया. अब चिरायु हॉस्पिटल में महिला की स्थिति स्थिर और सामान्य है.

क्या है पात्रता?

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने या चिन्हित विशेष प्रकार की चिकित्सा सुविधा या चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता निर्मित होने पर कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रदेशए के दूरस्थ अंचलों तक पहुंचकर उन्नत आपातकालीन चिकित्सा द्वारा मरीजों की को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केन्द्रों तक एयर लिफ्ट किये जाने की सेवा प्रदाय की जाती है.

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा सड़कों एवं औद्योगिक स्थलों में होने वाले हादसों, प्राकृतिक आपदा में गंभीर पीड़ित घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. हृदय सम्बंधित अथवा अन्य विभिन्न गंभीर बीमारियों जिसमें रोगी या पीड़ित को तत्काल इलाज की आवश्यकता होने की स्थिति में मरीजों को अच्छे एवं उच्चतम चिकित्सा संस्थानों में त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा प्रदाय की जाती है.

सड़क एवं औद्योगिक दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में पीड़ित को राज्य के अंदर एवं बाहर शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में नि:शुल्क परिवहन किया जाता है. आयुष्मान कार्डधारी के उपचार के लिये राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर सभी शासकीय एवं आयुष्मान सम्बद्ध अस्पतालों में उपचार हेतु नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था है. अन्य हितग्राही जो कि आयुष्मान कार्डधारी नहीं हैं, उनके उपचार के लिए राज्य के अंदर स्थित शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क परिवहन जबकि राज्य के बाहर के किसी भी अस्पताल में अनुबंधित दर पर शुल्क के साथ परिवहन सेवा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : MP में नई पहल: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas : अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा कौन थे?

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, SC ने कहा- राज्य और उसके अधिकारी मनमाने कदम नहीं उठा सकते

यह भी पढ़ें : RBI की लिमिट से बाहर हुई महंगाई, तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में हुई बढ़ोत्तरी, MP का ऐसा है हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close