
PM Modi in Dhar: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को अपने 75वें जन्मदिन (PM Modi Birthday Program) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होंगे. धार (Dhar) जिले के भैंसोला गांव में पीएम मोदी का कार्यक्रम तय है. इस दिन पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क (PM MITRA) का भूमि पूजन करेंगे. कपास आधारित उद्योगों पर आधारित यह पार्क किसानों के लिए बहुत खास है. इसके अलावा, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे.
युवाओं को रोजगार भी, किसानों को फायदा भी
बता दें कि पूरे भारत में कुल सात पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं. पीएम मोदी के विज़न के अनुसार, ये पार्क “फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और विदेश” की संपूर्ण वैल्यू चैन बनायेगा. किसानों से प्राप्त कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यही उत्पाद विदेशों तक जाएंगे. इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी. यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों में आदर्श बनायेगी. करीब 2,158 एकड़ में विकसित हो रहा पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है.
कॉटन कैपिटल एमपी
भारत में जितना जैविक कपास उत्पादन होता है, उसमें मध्य प्रदेश का योगदान लगभग 40 प्रतिशत से अधिक है. पीएम मित्र पार्क किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं का जीवन बदलने वाली औद्योगिक परियोजना है. कपास उत्पादक किसान अब सीधे कपास आधारित उद्योगों से जुड़ जायेंगे, जिससे एमपी का कपास केवल फसल न रहकर प्रदेश की औद्योगिक पहचान बनेगा.
महिलाओं के लिए ये खास सौगात
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के अपने दौरे में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अंतर्गत, पूरे देश में 75 हजार स्वास्थ्य शिविर आयुष्यमान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे. इनमें महिलाओं और बच्चों की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सभी आंगनबाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा जिसका उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें :- ind vs Pakistan: एशिया कप में चौथी बार आमने-सामने होंगी भारत-पाक की टीमें, जानिए कैसा रहेगा मौसम, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
मातृ वंदना योजना की किस्त भी होगी जारी
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की किस्तों का सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खातों में धार से पीएम मोदी करेंगे. साथ ही, पोषण माह 2025 का राष्ट्रीय शुभारंभ भी किया जाएगा ‘सुमन सखी' चैटबॉट सेवा का लोकार्पण होगा. यह चैटबॉट महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगा. ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधों का वितरण भी होगा. स्किन सेल स्क्रीनिंग कार्ड का वितरण किया जाएगा और आदिवासी क्षेत्रों में ‘आदि सेवा पर्व' की शुरुआत भी होगी.
ये भी पढ़ें :- Ujjain: 251 लीटर दूध से मां गज लक्ष्मी का अभिषेक, हाथी अष्टमी पर गजलक्ष्मी मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु