विज्ञापन

PM Awas Yojana: पंचवर्षीय छोड़िए साहब! 8 साल में भी पूरा नहीं हो पाया PM आवास, 72 करोड़ के प्रोजेक्ट का हाल

PM Awas Yojana: विदिशा नगर पालिका द्वारा आठ साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 72 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट पास किया था, इस प्रोजेक्ट का मकसद यह था कि इससे हर गरीब को उसके सपनों का आशियाना मिलेगा, लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद भी यह प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है.

PM Awas Yojana: पंचवर्षीय छोड़िए साहब! 8 साल में भी पूरा नहीं हो पाया PM आवास, 72 करोड़ के प्रोजेक्ट का हाल
PM Awas Yojana: 8 साल बाद भी नहीं मिल पाया ढंग का पीएम आवास

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत हर गरीब को उसका अपना घर दिलाने का सपना दिखाया गया था, लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में यह सपना आठ साल बाद भी अधूरा ही है. 2016 में शुरू हुई इस योजना के तहत 72 करोड़ रुपए की लागत से 864 मकानों का निर्माण होना था, लेकिन आज 2025 में भी यह प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. वहीं जिन 84 परिवारों आवास दिया गया है, वे अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. न तो बिजली है, न पानी, न सड़क और न ही नालियों की कोई व्यवस्था. कई परिवार मकान लेकर भी किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं. आइए, आपको दिखाते हैं इस प्रोजेक्ट की हकीकत.

PM Awas Yojana: विदिशा के प्रोजेक्ट का हाल

PM Awas Yojana: विदिशा के प्रोजेक्ट का हाल

पहले समझिए क्या है मामला?

विदिशा नगर पालिका द्वारा 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 864 मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस योजना के तहत 648 मकान गरीब और आवासहीनों को मिलने थे, जबकि 216 मकान LIG कैटेगरी के लिए बनाए जाने थे, 2018 में यह प्रोजेक्ट पूरा होना था, जो आज 2025 में भी अधूरा पड़ा है. जब NDTV की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 25 साल की कल्पना से मुलाकात हुई. इन 84 घरों के बीच में वे अपनी एक किराने की दुकान चलाती हैं. उनका कहना है कि "हम लोगों को मकान मिलने का आश्वासन सरकार की तरफ से पांच साल पहले मिला था, हम मकान में तीन साल से रह रहे हैं. लेकिन अभी भी कई मकान अधूरे पड़े हैं, न बिजली है न सड़क और पानी नहीं है.

कुछ यही कहना है यहां की रहवासी पार्वती, जया और नरवदी का, जिन्होंने तीन साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान लिया. इन सबकी भी एक ही कहानी है, इन्हें प्रधानमंत्री आवास तो दिया गया लेकिन मूलभूत सुविधाएं आज भी नहीं मिली.

यहां रहने वाले रघुवीर तिवारी कहते हैं कि "हमें सरकार ने हमारा सपनों का घर दिया, लेकिन हम बिना मकान के भी रहे. हम लोगों से पांच साल पहले बीस हजार जमा कराए और मकान पूरे तीन साल बाद मिला वो भी सरकार ने नहीं दिया हम खुद अधूरे मकान में आकर रहने लगे."

क्या कहते हैं आंकड़ें?

  • प्रोजेक्ट लागत: 72 करोड़ रुपए
  • कार्य कब शुरू हुआ: 2016
  • कार्य समाप्ति का लक्ष्य: 2018
  • कुल आवास: 864
  • गरीबों के लिए आवास: 648
  • एलआईजी आवास: 216
  • मकान मिले: 84 परिवारों को
  • अधूरे मकान: 780+
PM Awas Yojana: विदिशा के प्रोजेक्ट का हाल

PM Awas Yojana: विदिशा के प्रोजेक्ट का हाल

क्याें हुई देरी?

इस प्रोजेक्ट में देरी के पीछे की वजह ठेकेदार का टेंडर छोड़ना बताई जा रही है. इस पर नगर पालिका अध्यक्ष के पति राकेश शर्मा का कहना है कि "2016 का नहीं मालूम, 2022 में हमारी परिषद बनी तो ठेकेदार काम करता नहीं पाया गया था, जिससे उसका टेंडर निरस्त कर दिया गया, दोबारा से टेंडर लगाया गया है."

वहीं कलेक्टर रोशन सिंह का कहना है कि 2016 में यह कार्य शुरू किया गया था, ठेकेदार के काम छोड़ने की वजह से यह कार्य अधूरा रहा. दोबारा इस कार्य के टेंडर लगाए गए हैं, जो लोग रह रहे हैं ठेकेदार द्वारा जो मूलभूत सुविधाएं देना थी, नहीं दे पाए तो हम जल्द ही इस समस्या का निराकरण कराएंगे. 

ये है विदिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के इस प्रोजेक्ट की असलियत. गरीबों को घर देने की यह महत्वाकांक्षी योजना विदिशा में आज भी अधूरी पड़ी है. सवाल यह है कि आखिर कब पूरा होगा यह प्रोजेक्ट? और जिन परिवारों को मकान मिल गए हैं, वे आखिर कब तक बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में रहेंगे?

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : NAKSHA : आज से देश के 152 व MP के 10 शहरों में 'नक्शा' की शुरूआत! जानिए क्या हैं विशेषताएं?

यह भी पढ़ें : PM मोदी की बागेश्वर धाम यात्रा! CM मोहन ने कहा- बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी! पहली बार ऐसा होगा अस्पताल

यह भी पढ़ें : MP High Court on EWS Reservation: UPSC अभ्यर्थियों को लेकर MP हाईकोर्ट ने कहा- EWS को मिले 5 साल की आयु छूट व 9 अटेम्प्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close