
Pradhan Mantri Awas Yojana: धार जिले के कुक्षी तहसील के ग्राम पंचायत बड़ग्यार में पीएम आवास (PM Awas Yojana) को लेकर हुए फर्जीवाड़े मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत बड़ग्यार मे प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 में हुए फर्जीवाड़े मे तत्कालीन ब्लॉक समन्वयक अधिकारी युवराज निंगवाल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने जमानत नामंजूर कर उसे जेल भेज दिया है. तत्कालीन जनपद पंचायत समन्वयक पीसीओ वीरेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट पर सचिव नारायण एस्के निवासी लौंगसरी, रोजगार सहायक लक्ष्मण सोलंकी पर केस दर्ज किया गया था.
क्या है मामला?
2022 में तत्कालीन सचिव नारायण एसके, सहायक सचिव लक्ष्मण सोलंकी ने ब्लॉक समन्वयक युवराज राठौड़ की मदद से पीएम आवास योजना में गबन किया था. जनपद पंचायत के जांच दल ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ कर खुलासा किया था. पीएम आवास के पांच प्रकरणों में असल हितग्राहियों के स्थान पर अन्य अपात्र लोगों के नाम बैंक खाते, पीएम आवास पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए थे. उनके बैंक खातों में पीएम आवास की एक लाख बीस हजार की राशि ट्रांसफर कराई गई थी. सचिव सहायक और सचिव ने ये राशि ली थी.
कैसे हुए एक्शन?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP Dhar) मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इन्द्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (Police) कुक्षी सुनील कुमार गुप्ता ने पुराने मामलों के निराकरण के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिसके पालन में कुक्षी थाना क्षेत्र मे, थाना प्रभारी राजेश यादव ने, सख्ती के साथ ठोस कार्यवाही करते हुये अपराधियो पर कड़ा अंकुश लगाया है.
यह भी पढ़ें : FIITJEE भोपाल में पैरेंट्स का हल्ला बोल, कलेक्टर ने दिलाया भरोसा, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: विधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी "ताकत"
यह भी पढ़ें : ITMS Challan: न वीआईपी बचे न कॉमन मैन! यहां कट गए 56 हजार ई-चालान, जमा हुआ इतने करोड़ का रेवेन्यू