विज्ञापन
Story ProgressBack

भव्य स्वागत और नम आंखें... अंडर-19 विश्व कप खेलकर पहली बार अपने गांव पहुंचे खिलाड़ी सौम्य पांडे

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सौम्य पांडे सर्वाधिक 18 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करने में सफल रहे. सात पारियों में 18 विकेट लेकर उन्होंने रिकॉर्ड भी बनाया है.

Read Time: 3 min
भव्य स्वागत और नम आंखें... अंडर-19 विश्व कप खेलकर पहली बार अपने गांव पहुंचे खिलाड़ी सौम्य पांडे
सीधी में अपने गांव पहुंचे क्रिकेटर सौम्य पांडे

Under-19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका में फाइनल मैच खेलने वाले सीधी भरतपुर निवासी सौम्य पांडे सोमवार को पहली बार अपने घर भरतपुर पहुंचे जहां उनका बघवार टोल प्लाजा से जिले वासियों ने भव्य स्वागत किया. सौम्य पांडे के स्वागत के लिए वाहनों का काफिला पहले से तैयार था और जैसे ही रीवा से वह सीधी जिले की सीमा में पहुंचे तो उत्साह में जमकर पटाखे फोड़े गए. साथ ही फूल माला से उनका स्वागत किया गया और फिर वाहन के काफिले के साथ वह अपने गृह ग्राम माता-पिता के पास पहुंचे जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण उनसे मिलने के लिए इकट्ठा हुए.

वाहन काफिले के साथ पहुंचे सौम्य

दक्षिण अफ्रीका में अपनी करिश्माई गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को चित करने वाले सौम्य पांडे के गृह ग्राम आने की पहले से ही खुशी दिख रही थी. सीधी जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग रीवा से ही उनके स्वागत में काफिले के साथ शामिल हुए. विंध्य के बेटे के विश्व कप खेलकर वापसी करने पर लोगों ने उसका भव्य तरीके से स्वागत किया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, क्रिकेट खिलाड़ी और अन्य लोग शामिल रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें : 'मिस्ट्री' क्यों है एक करोड़ का इनामी नक्सली माडवी हिड़मा ? 27 वारदातों में है मोस्ट वांटेड

घर पहुंचते ही भावुक हुए माता-पिता और दादा-दादी

भरतपुर के सौम्य पांडे को 6 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट के प्रति लगाव हो गया था. धीरे-धीरे सफलता मिलती गई और वह आगे बढ़ते गए. मध्य प्रदेश की टीम से खेलने के बाद उनका भारतीय अंडर-19 टीम में चयन हुआ और विश्व कप के लिए हरी झंडी मिल गई. दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप खेलने के बाद जैसे ही सोमवार को वह अपने ग्राम भरतपुर पहुंचे तो माता शर्मिला पांडे, पिता के के पांडे, दादा, दादी और चाचा अखिलेश पांडे, चाची आराधना पांडे सहित पूरा परिवार काफी भावुक हो गया. घर में दादा-दादी और बहनों का असीम प्रेम देखने को मिला. बड़ी बहन अनन्या पांडे और छोटी बहन मान्या पांडे ने तिलक लगाकर अपने क्रिकेटर बड़े भाई सौम्य पांडे का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : पहले से लिखी हुई कॉपी जमा करने वाली थी टीचर, 10वीं बोर्ड परीक्षा में पकड़ी गई बड़ी नकल

विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज रहे सौम्य

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सौम्य पांडे सर्वाधिक 18 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करने में सफल रहे. सात पारियों में 18 विकेट लेकर उन्होंने रिकॉर्ड भी बनाया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close