विज्ञापन

MP-छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पारा 4 डिग्री से नीचे, IMD ने जारी किया अलर्ट 

MP-Chhattisgarh Weather: जनवरी के पहले हफ्ते मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आइए जानते हैं दोनों प्रदेशों में मौसम का क्या हाल है.... 

MP-छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पारा 4 डिग्री से नीचे, IMD ने जारी किया अलर्ट 

MP-Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर अधिकांश जगह देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले ठिठुर रहे हैं. शीतलहर का असर जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे है. उत्तर और मध्य एमपी में रातें ज्यादा सर्द हो गई हैं. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम है.

प्रदेश में अगले 2–3 दिन ठंड बनी रहेगी. इसके लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है. तेज ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी हुई है. पाला पड़ने की आशंका है. किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.

इधर छत्तीसगढ़ में भी अमूमन ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. 

अंबिकापुर में सबसे कम तापमान

छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा देखा गया. प्रदेश में मौसम शुष्क हो सकता है.  प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.0°C जगदलपुर में दर्ज किया गया. अम्बिकापुर में सबसे कम 03.8°C दर्ज हुआ. रायपुर में अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम तापमान लगभग 10°C रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें IPS Success Story: "गरीबी ऐसी कि सब्जी में ज्यादा मिर्च डालकर खाते..." रुला देगी इस IPS अफसर के संघर्ष की कहानी

ये भी पढ़ें भिंड में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार मिनी बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, एक परिवार के 9 लोग घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close