Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज़ मांझे की खरीद फरोख्त रोकने के साथ पुलिस प्रशासन लोगों का हादसो से बचाने के लिए नए जतन कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस अब दुपहिया वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर (तार का घेरा ) कस रही है.
दरअसल पिछले 40 दिनों में चाइनीज़ मांझे से हुए हादसों में 8 लोग गंभीर घायल हो चुके है. लोग इसका शिकार न हो इसलिए पुलिस मांझा खरीद फरोख्त करने वालों की धड़पकड़ तो कर ही रही है. मंगलवार से एसपी प्रदीप शर्मा दुपहिया वाहनों पर तार कस कर एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाने की मुहिम भी शुरू कर दी. सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी की मौजूदगी में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने टीम के साथ वाहनों पर निःशुल्क एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाए और चालकों को इस सुरक्षा उपकरण के महत्व के बारे में समझाया.
ऐसे होगा बचाव
एसपी शर्मा ने बताया कि पतंग उत्सव पर लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मांझे से सुरक्षा हेतु एक विशेष जनहितकारी अभियान संचालित किया है, जिसके तहत दुपहिया वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर लगा रहे जो एक प्रभावी सुरक्षात्मक उपाय है. यह प्रोटेक्टर तेज गति से आने वाली डोर को चालक के शरीर तक आने से रोकने अथवा निष्क्रिय करने में सहायक होगा, जिससे गले, चेहरे, हाथ पर गंभीर चोट की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
बचाव के यह भी प्रयास
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध लगाया है. पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर सभी ब्रिज पर लोहे के तार बांध दिए.पुलिस ने व्यापारियों के यहां सघन तलाश के साथ इसका उपयोग नहीं करने के लिए फ्लैक्स लगवाए. अब तक चाइनीज़ मांझा बेचने के मामले में करीब 20 लोगों को पकड़कर एक लाख रुपए का मंझा जब्त कर आरोपियों का जुलूस निकाला है.विद्युत मंडल ने इसके उपयोग से करंट लगने का खतरा बताते हुए अनाउंसमेंट करवाया है.