
Gwalior Police: ग्वालियर में महिला सुरक्षा की दिशा में अनूठी पहल की गई है. ग्वालियर में अब दिल्ली की तर्ज पर पिंक पुलिस चौकी (Pink Police Chowki) बनाई जाएंगी, जहां महिला पुलिस अफसर (Women Police Officials) और महिला कांस्टेबल रोस्टर में तैनात की जाएंगी. बाजारों में महिलाओं को सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है.
पहले फेज में लश्कर के सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में पहली पिंक चौकी बनाई जाएगी. इसके साथ ही मुरार उपनगर में भी पिंक पुलिस चौकी बनाई जाएगी. चौकी पर अन्य हेल्प लाइन नंबर (Woman Help Line Number) भी जारी किए जाएंगे.
महिलाओं की सुक्षा पहली प्राथमिकता (First Priority of Women Safety)
ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना (Gwalior IG Arvind Saxena) का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इसी कड़ी में महिलाओं के लिए क्राइम फ्री माहौल (Crime Free) बनाया जाएगा.
पिंक पुलिस चौकी पर भी दर्ज होगी शिकायत
महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध के दौरान भी तत्परता के साथ इन पिंक पुलिस चौकी में जीरो पर कायमी भी दर्ज की जाएगी. उनका यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में पिंक पुलिस चौकी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- हनीट्रैप में फंसाकर नहीं ठगे पैसे, लेकिन महिलाओं ने शख्स से कराया ये काम; गिरफ्तार