
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हनीट्रैप का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस बार हनीट्रैप में फंसाकर रुपये नहीं ऐंठे गए, इस बार महिलाओं ने शख्स से अवैध काम करवाया. उससे हथियारों की तस्करी कराई गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चार पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी ने कबूल किया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पूजा नाम की लड़की से पहचान हुई. पूजा ने आरोपी की अन्नू नाम कि लड़की से पहचान कराई. अन्नू पहले से ही अवैध हथियार की गैंग में काम करती थी. मुलाकात के बाद अन्नू ने आरोपी को प्यार मोहब्बत और पैसों का लालच दिया.
हथियारों की तस्करी को हुआ राजी
अन्नू के कहने पर ही आरोपी सज्जन भी हथियारों की तस्करी करने को राजी हो गया, लेकिन किस्मत धोखा दे गई. आरोपी अपनी पहली ही डिलीवरी के समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उससे 4 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए हैं.
महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उन दो लड़कियों की तलाश में जुटी है, जिसने आरोपी को जाल में फंसाया है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह जालसाज लड़कियां है या कोई और, लेकिन अपने तरह का यह अंगूठा मामला सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- खुदाई में निकला प्राचीन कमरा, कई गुप्त रास्तों से जुड़ा