madhya pradesh news : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ( congress leader kamal nath) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (assembly election) में प्रदेश के लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP government) को हटाने के लिए आतुर हैं. कमलनाथ ने जबलपुर के पाटन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार (corruption) व्याप्त है और हर दिन एक नया घोटाला (scam) सामने आता है.
लोग हो रहे हैं भ्रष्टाचार का शिकार
कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लोग वास्तव में शिवराज सिंह चौहान सरकार (shivraj singh chouhan government) को हटाने के लिए आतुर हैं, लोग या तो भ्रष्टाचार देख रहे हैं या इसके शिकार हो रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान साल के अंत में होने वाले राज्य चुनावों से पहले नौटंकी कर रहे हैं और बिना सोचे-समझे घोषणाएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : MP में BJP को लगा झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व विधायक ममता मीणा
साल के अंत में हो सकते हैं चुनाव
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने की उम्मीद है, चुनाव आयोग कभी भी चुनावों की तारीफ की घोषणा कर सकता है और आचार संहिता लागू कर सकता है. इसको देखते हुए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (congress) के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. कमलनाथ ने अपनी सभा में कहा कि प्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं और यह सबसे बड़ी चुनौती है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.
कांग्रेस नियमित रूप से भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार और राज्य में '50 प्रतिशत कमीशन राज' (50% commission) के आरोपों के साथ हमला करती रही है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर वार करने का कोई मौका नहीं चूक रही है.