विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 21, 2023

MP में BJP को लगा झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व विधायक ममता मीणा

बताया जा रहा है कि ममता मीणा टिकट न मिलने से नाराज चल रहीं थीं. बुधवार को ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया.

Read Time: 3 min
MP में BJP को लगा झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व विधायक ममता मीणा
पूर्व विधायक ममता मीणा ने दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं.
भोपाल:

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. वहीं राजनेता भी अपने महत्वकांक्षा के हिसाब से अपना दल बदल रहे हैं. गुना के चांचौड़ा से विधायक रहीं ममता मीणा (Mamta Meena) ने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि ममता मीणा टिकट न मिलने से नाराज चल रहीं थीं. बुधवार को ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी.

पूर्व विधायक ममता मीणा ने दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता मीणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के बिजवासन से विधायक बीएस जून (B S Joon) भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें - "बीजेपी के 4 चेहरे हैं-बनावटी,मिलावटी,दिखावटी और सजावटी"- कमलनाथ का शिवराज पर हमला

बीजेपी और कांग्रेस से एमपी के लोग हैं परेशान

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून (Bhupinder Singh Joon) ने ममता मीणा के पार्टी में आने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में उत्साह है. पार्टी की नीतियों और दिल्ली सरकार के विकास कामों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. एमपी में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से लोग परेशान है और अबकी बार बदलाव चाहते हैं.

18 सालों से राजनीति में सक्रिय

ममता मीणा करीब 18 सालों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं. 2005 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 13 हजार वोटों से जीता था. इसके साथ ही ममता मीणा गुना की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं हैं. 2013 में ममता मीणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा और करीब 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. 2022 में ममता मीणा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था.

ये भी पढ़ें - Statue of Oneness:ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण, CM ने चरणों में टेका माथा- तस्वीरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close