
Corrupt Ambulance Driver: घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए शुरू की गई 108 एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service) अब शव परिवहन का काम भी कर रही है... अवैध कमाई के चक्कर में चालकों के द्वारा इस प्रकार का खेल किया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) के जिला अस्पताल से एक युवक का शव लेकर पहुंची एम्बुलेंस 108 का वीडियो कुछ लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया. बताया गया कि दूरी के हिसाब से एम्बुलेंस चालकों के द्वारा किराया वसूला जाता है. वहीं, इस दौरान हुए आवागमन को जननी के नाम पर फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- MP News: रीवा में चार दिन से गायब थी 10 माह की मासूम, जंगल में ऐसी हालत में मिली बच्ची
वायरल हो रहा चालक का वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एम्बुलेंस का चालक एक व्यक्ति से ढाई हजार रुपए ले रहा है. इस वीडियो के संबंध में बताया गया कि यह मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र के झिन्ना गांव का है. विगत दिनों एक युवक की जिला अस्पताल सतना में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद एम्बुलेंस के चालक ने उसे घर तक ले जाने के लिए कहा और घर पहुंचने के बाद उनसे पैसों की मांग करने लगा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग की और तब जाकर इस खेल का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें :- Online Satta: दोस्ती शर्मशार! सिर्फ इतने से पैसे के लिए आरोपी ने दबा दिया दोस्त का गला, ऐसे हटा सच से पर्दा