
MP Crime News In Hindi: ऑनलाइन जुआं सट्टे की लत आए दिन विवाद की वजह बनती जा रही है, ताजा मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से आया है, जहां एक जिगरी दोस्त ने अपने दोस्त ही हत्या कर दी. बता दें, जिले के लुडियाखेरा में रहने वाले लखन रैकवार (20) और दिनेश रैकवार (30) ये दोनों काफी पुराने मित्र थे. लेकिन ऑनलाइन जुएं की लत ने एक दोस्त को अंधाकर दिया. दिनेश ने केवल 2500 रुपये के लिए अपने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी.
शराब के नशे में चूर था दिनेश
जब पैसे नहीं मिले तो दोनों दोस्तों के बीच मारपीट- गाली-गलौच कि स्थिति निर्मित हो गई. इस बीच गंगऊ तालाब के पास आरोपी ने अपने ही दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. शराब के नशे में चूर आरोपी दिनेश ने उसी जगह पर शव को भी फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- MP के इस युवा IPS अफसर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, होगी मजिस्ट्रियल जांच , जानें क्या है पूरा मामला
ब्लाइंड मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा
एक युवक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त की, तो शव लखन रैकवार का निकला. इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के दोस्त से इस मामले पर पूछताछ की. पहले तो आरोपी दोस्त ने पुलिस को घुमाने का प्रयास किया. लेकिन थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद उसने वारदात के सारे राज उगल दिए.पुलिस ने अब इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- Naxalites Attack: बड़े हमले की तैयारी कर रहे नक्सली ! सुकमा में सुरक्षाबलों के कैंप पर दागे UBGL