MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में सोमवार को पटवारियों की हड़ताल के कारण राजस्व शाखा के कई कामकाज प्रभावित रहे. बता दें कि पिपरिया में पदस्थ रहे पटवारी प्रवीण की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पटवारी पर पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने दस माह पूर्व एक मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.
निष्पक्ष जांच की मांग
पटवारी की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले में पटवारियों ने पिपरिया एसडीएम पर बड़ा आरोप लगाया है. इस मामले पर पटवारियों ने समूह में पिछले दिनों एसडीएम को हटाने की मांग थी. साथ ही घटना को लेकर निष्पक्ष जांच करने की भी मांग रखी थी. अब एक बार फिर से एसडीएम को हटाने की मांग तूल पकड़ रही है.
ये भी पढ़ें- भोपाल से दिल्ली तक प्रदर्शन कर रही NSUI, NDTV से बोले अध्यक्ष वरुण चौधरी, घोटाले पर चुप क्यों हैं बीजेपी नेता
पटवारियों की हड़ताल का किया समर्थन
तीन दिन के अल्टीमेटम के बाद 15 जुलाई से जिलेभर के पटवारियों ने अपने-अपने बस्ते जमाकर हड़ताल शुरू कर दी है. पटवारियों ने हड़ताल में अपना काम बंद कर दिया है. पटवारियों हड़ताल से तहसीलों में काम प्रभावित होंगे. वहीं, जिले के राजस्व कर्मचारी संघ ने भी पटवारियों की हड़ताल का समर्थन किया है. पटवारियों ने कलेक्टर कार्यालय में इस मामले को लेकर ज्ञापन दे दिया है. वहीं, पटवारियों की मांग है कि पिपरिया एसडीएम को हटाकर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
ये भी पढ़ें- क्यों जरूरी है इंदौर में पौधरोपण? 1951 में एक शख्स के मुकाबले 10 पेड़ थे अब 3 लोगों पर है एक पेड़