CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने आज राजस्व महा-अभियान 2.0 (Revenue Maha Abhiyan 2.0) तथा पटवारी ई-डायरी (Patwari e-Diary) का डिजिटल शुभारंभ भी किया. भू-स्वामियों के हित में त्वरित और आसान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 18 जुलाई से आरंभ हुआ राजस्व महा अभियान (Rajaswa Maha Abhiyan) 31 अगस्त तक जारी रहेगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि 18 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रदेश में राजस्व महा अभियान 2.0 संचालित किया जाएगा. इस अभियान में राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण, भू-अभिलेख का दुरूस्तीकरण और अभिलेख शुद्धिकरण जैसे कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बटांकन के साथ ही नामांतरण की व्यवस्था आरंभ की जा रही है. इस व्यवस्था को लागू करने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है, केन्द्र सरकार ने भी राज्य शासन की इस पहल की सराहना की है.
प्रदेश में राजस्व महा-अभियान 2.0 आज से प्रारंभ हो गया है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 18, 2024
इसका उद्देश्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण एवं पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।#RajaswaMahaAbhiyan2_MP#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/yE6LlMm11I
पटवारी ई-डायरी का शुभारंभ, बढ़ेगी पारदर्शिता और जवाबदेही
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में पटवारी ई-डायरी की व्यवस्था आरंभ की जा रही है. इससे शुचिता के साथ राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण में मदद मिलेगी. इस व्यवस्था के तहत पटवारियों द्वारा डिजिटल फार्मेट में दैनिक डायरी का संधारण किया जाएगा.
भू-स्वामियों के हित में अब त्वरित और आसान सेवाएं
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 18, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले "राजस्व महा-अभियान 2.0" का वर्चुअली शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री @JagdishDevdaBJP, उप मुख्यमंत्री श्री @rshuklabjp, कैबिनेट मंत्री श्री… pic.twitter.com/Y7OXbaci9b
मध्यप्रदेश सरकार दे रही समाधान
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 18, 2024
नागरिकों के लिए प्रक्रिया की आसान
⏩मध्यप्रदेश में राजस्व महाअभियान-2 का शुभारंभ
⏩18 जुलाई से 31 अगस्त तक 45 दिन चलेगा अभियान
⏩राजस्व प्रकरणों का होगा त्वरित निराकरण @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh #JansamparkMP #RajaswaMahaAbhiyan2_MP pic.twitter.com/xktJcY3rmO
राजस्व महाअभियान 2.0 पर हुआ प्रेजेंटेशन
मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले हुए राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रस्तुतिकरण में नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे पर खसरे की बटान को उठाना, स्वामित्व योजना सैचुरेशन, समग्र के आधार से ई-केवायसी आदि के संबंध में जानकारी दी गई.
स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
CM मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण की प्रक्रिया भी आरंभ की जा रही है. इसमें 8वीं कक्षा उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष के स्थानीय युवाओं को ही मोबाइल के माध्यम से फसलों के सर्वेक्षण का कार्य सौंपा जाएगा. इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रति फसल, प्रति सर्वे नंबर 8 रूपए की दर से उन्हें भुगतान किया जाएगा. एक युवा को अधिकतम एक हजार सर्वे नंबर का आवंटन किया जा सकेगा. इन युवाओं को दोनों फसलों अर्थात खरीफ और रबी का सर्वे करना होगा. डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण से फसल की सटीक पहचान, उपार्जन में बचत होने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा. व्यवस्था का क्रियान्वयन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी.
यह भी पढ़ें: MP में आज से राजस्व महा अभियान शुरू, CM मोहन यादव ने कहा- गंभीरता के साथ हो राजस्व प्रकरणों का निराकरण
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव की कैबिनेट का निर्णय- MP में बनेगा स्मार्ट PDS सिस्टम, बैकलॉग के खाली पद जल्द भरेंगे
यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय-नितिन गडकरी की मुलाकात, अयोध्या से सीधे जुड़ेगा छत्तीसगढ़, बिछेगा हाईवे का जाल