
Jabalpur Bus Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. सिहोरा में रात 9 बजे स्टेडियम के पास गौरी तिराहा पर अनियंत्रित बस अचानक भीड़ में घुस गई और लोगों को रौंदते हुए चली गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मृतक के नाम को अभी प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से आए श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से उन्हें रौंद दिया. हादसे में एक मोटरसाइकिल भी बस के नीचे फंस गई, जिसे चालक करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया.

ये लोग हुए घायल
घायलों में रोली सोनी, ममता कोल, खुशबू वंशकार, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दाहिया, कोदू लाल बर्मन और सोहन लाल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल सिहोरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया है. इन्हीं में से एक की मौत की जानकारी सामने आई है, लेकिन नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. एसपी ने कहा कि सभी घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं और मृतक की पहचान की जा रही है. साथ ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सिहोरा में हुई बस दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर से बात कर घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
नो एंट्री में घुसी बस
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि बाईपास पर नो-एंट्री होने के बावजूद खाली बस इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में कैसे पहुंच गई. लोगों ने प्रशासन और पुलिस की निगरानी पर भी नाराजगी जताई है.