Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 26 दिसंबर को हुई. इस बैठक में सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए. बैठक में पार्वती-कालीसिंध-चम्बल परियोजना के 16 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली. इसके अलावा क्षिप्रा नदी पर 28 घाट बनाने का फैसला लिया गया.
28 घाटों के निर्माण को मिली मंजूरी
पार्वती, कालीसिंध और चम्बल परियोजना के 16 प्रोजेक्ट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली. साथ ही सिंहस्थ कैबिनेट ने क्षिप्रा नदी पर 28 घाटों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. यह जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी.
पार्वती, कालीसिंध और चम्बल परियोजना से MP के 13 जिलों को मिलेगा लाभ
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पार्वती कालीसिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना में 13 जिलों को लाभ मिलेगा. 6.13 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता बढे़गी. कैबिनेट में प्रस्ताव आया है. इसमें बताया गया कि केन-बेतवा और पार्वती कालीसिंध से जुड़ी हुई 19 परियोजनाएं हैं, उसमें से 16 को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. दो को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. एक परियोजना पर काम चल रहा है जिसे जल्द ही मंजूरी दी जाएगी.
ये भी पढ़े: MP में धान उत्पादक किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का बड़ा तोहफा
ये भी पढ़े: समंदर में कुबेर का खजाना! चीन के बाद इस देश को मिली पानी के अंदर इतने टन सोना