विज्ञापन

मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्सेस की परीक्षाएं हुई स्थगित, विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

MP News: मध्य प्रदेश पैरामेडिकल कोर्सेस की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय ने यह जानकारी हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दी.

मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्सेस की परीक्षाएं हुई स्थगित, विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

Paramedical Courses Exams in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समय से अनियमितताओं के कारण चर्चा में बनी पैरामेडिकल कोर्सेस की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. इस जानकारी मध्य प्रदेश के मेडिकल विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Paramedical University) ने हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में सुनवाई के दौरान दी. दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में पैरामेडिकल कोर्सेस को लेकर रिट पिटीशन दायर की गई थी. कानूनी विवादों में फंसे इस कोर्स को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) में हो रही सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय ने बताया कि पैरामेडिकल कोर्सेस की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. बता दें कि ये परीक्षाएं बीते कल से शुरू होनी थी.

परीक्षाओं की नई तारीख की जल्द होगी घोषणा

यह याचिकी प्राइवेट नर्सिंग इंस्टिट्यूट एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट दायर की थी. जिसकी सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए एडवोकेट स्मृति शर्मा ने अदालत को बताया कि विश्वविद्यालय ने कल से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी है. आगामी तिथियों की घोषणा होना अभी बाकी है. वहीं याची एसोसिएशन की तरफ से पेश किए गए तथ्यों पर जवाब देने के लिए हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को समय दिया. अब इस मामले की सुनवाई जुलाई में होगी.

विश्वविद्यालय नोटिस का देगा जवाब

आपको बता दें कि प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के पैरा मेडिकल कॉलेजों को सत्र 2021-22 की संबद्धता (Affiliation) 11 मार्च को दी गई, जबकि छात्रों के नामांकन फरवरी से ही शुरू कर दिए गए. इस मामले में हाईकोर्ट के समक्ष एसोसिएशन की तरफ से जवाब भी दिया गया. इसकी कॉपी मेडिकल विश्वविद्यालय को भी दी गई. अब विश्वविद्यालय अगली सुनवाई पर अपनी ओर से जवाब देगा और अपना पक्ष प्रस्तुत करेगा. कोर्ट ने इसके लिए विश्वविद्यालय को मोहलत दी है.

यह भी पढ़ें - Nursing College Scam: एक्शन में सीएम मोहन, अनफिट नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई, बंद होंगे 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज

यह भी पढ़ें - शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, दोनों को बेसुध होने तक पीटा, वीडियो वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बड़वानी: अवैध शराब परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 पेटी शराब समेत ये वाहन जब्त
मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्सेस की परीक्षाएं हुई स्थगित, विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में दी जानकारी
Payrushan Parva 2024 Samvatsari Fasting, Prayer Paryushan Parv start-and-end-date-everything-you-need-to-know-about-this-Shwetambara and Digambara jain-festival
Next Article
Payrushan Parv 2024: जैन धर्म के अनुयायियों का महापर्व, तप-साधना और आत्मशुद्धि के लिए करते हैं ये काम
Close