विज्ञापन

Nursing College Scam: एक्शन में सीएम मोहन, अनफिट नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई, बंद होंगे 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में अब तक 3 सीबीआई अधिकारी समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे सीबीआई टीम हेडक्वर्टर्स में पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है. 

Nursing College Scam: एक्शन में सीएम मोहन, अनफिट नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई, बंद होंगे 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज
फाइल फोटो

Nursing College Scam:  मध्य प्रदेश में दूसरे व्यापमं घोटाले सरीख दिख रहे नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं. सीएम मोहन के आदेश के बाद मंगलवार को प्रदेश के अनपिट नर्सिंग कॉलेजेज के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इंदौर समेत 31 जिलों के 66 कॉलेज को बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में अब तक 3 सीबीआई अधिकारी समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे सीबीआई टीम हेडक्वर्टर्स में पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है. 

गौरतलब है एनडीटीवी के लगातार खुलासे और ग्राउंड रिपोर्ट्स के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे व्यापमं-2 के तौर पर देखे जा रहे नर्सिंग कॉलेज घोटले में करीब सवा लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.

31 जिलों में स्थित 66 नर्सिंग कॉलेजों को क्लोज़ डाउन करने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के अनफिट पाए गए नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो चुकी है और इंदौर समेत प्रदेश के 31 जिलों में स्थित 66 नर्सिंग कॉलेजों को क्लोज़ डाउन करने की प्रक्रिया शुरू जा रही है.

मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर ने सभी जिला कलेक्टर्स को सौंपी सूची

रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को सूची भी सौप दी है और जिला कलेक्टर्स से  कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई करें. हालांकि ताजा आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे और वो विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV
अनियमितता में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी होंगे बर्खास्त

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनियमितता में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त होंगे, तत्कालीन रजिस्ट्रार और नर्सिंग काउंसिल के सचिव पर कार्रवाई होगी. नर्सिंग छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश की तर्ज पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. नर्सिंग संस्थानों को मान्यता देने के लिए राज्य में एक आयोग का गठन किया जाएगा और नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी.

क्या है मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला?

पिछले डेढ़ साल से एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट्स में मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के कामकाज में भारी अनियमितताएं पाई गईं. स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी ऐसे नर्सिंग कॉलेज चलाते पाए गए, जिनके पास कोई परिसर तक नहीं था. कई कॉलेज 2-3 कमरों में चलते हुए पाए गए, तो कई सिर्फ कागजों पर मौजूद थे.

CBI जांच में 169 कॉलेज पात्र,73 कमी वाले व 66 मिले अपात्र 

सीबीआई ने जिन 308 नर्सिंग कॉलेजों पर अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें 169 कॉलेज सूटेबल (पात्र), 73 डिफिशिएंट(कमी वाले) और 66 अनसूटेबल (अपात्र) पाए गए. जैसे ही रिपोर्ट आई एनडीटीवी फिर मैदान में उतरा, पता लगा कि रीवा में एक सरकारी कॉलेज को "अयोग्य" घोषित कर दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV
सीधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग 4 कमरों की दुकान में चल रहा था.

भोपाल में जिस कॉलेज को "फिट" टैग दिया गया था, उसका पता एक किराए की इमारत का था, जहां एक स्कूल चल रहा था. सीधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग 4 कमरों की दुकान में चल रहा था. वहीं, शहडोल में 2 कमरों का शारदा देवी कॉलेज तो सालों से चल रहा था, यहां भी पढ़ने वाले छात्र परीक्षा दे रहे थे.

31 स्थानों छापेमारी कर CBI ने बरामद किए कैश, गोल्ड और दस्तावेज

सीबीआई ने मध्य प्रदेश व जयपुर में 31 स्थानों की तलाशी ली और 2.3 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, 4 सोने की छड़ें व कई दस्तावेज बरामद किए. इंस्पेक्टर राहुल राज पर बिचौलियों के साथ संपर्क रखने, CBI निरीक्षणों की अनुसूची साझा करने, रिश्वत की रकम तय करने व उसे इकठ्ठा करने का आरोप था.

रिश्वत के लिए छाछ ग्लास, अचार की बरनी व किलो आम जैसे कोडवर्ड 

सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. आरोपी इंस्पेक्टर रिश्वत के लिए "छाछ ग्लास:, "अचार की बरनी" और "किलो आम" जैसे कोडवर्ड का उपयोग किया जाता था.

ये भी पढ़ें-Nursing College Scam: यूं खुल गए नर्सिंग कॉलेज स्कैम की सारी गिरहें, एक-एक कर सामने आए सारे किरदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close