Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में संदिग्ध हालत में तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए के शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और मामले की जांच की जा रही है. दो वन्य जीवों के आपसी संघर्ष में घायल होकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
महिलाओं ने देखा था शव
पन्ना के उत्तर वन मंडल अंतर्गत आने वाले पन्ना रेंज के बहेरा के वीट -456 में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शौच करने गई कुछ महिलाओं ने संदिग्ध अवस्था में एक तेंदुए के शव को देखा. महिलाओं ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर से ED को मिले सबूत, खुलासा कर ये बताया
जांच कर रहे हैं
उत्तर वन मंडल पन्ना के डीएफओ गर्वित गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया बाघ या तेंदुए से ही आपसी संघर्ष में मौत होने की आशंका जताई जा रही है.दूसरे वन्य जीव की भी तलाश की जा रही है,क्योंकि उसके भी बुरी तरीके से घायल होने का अंदेशा है.मौके पर ही तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.पूरे मामले की जांच के बाद ही खुलासा होगा कि तेंदुए की मौत आखिर किस वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें Video: गेंद की तरह लुढ़कते बच्चे के ऊपर से गुजर गया ऑटो, फिर हुआ ये कि फटी रह गई सबकी आंखें