Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मां शारदा धाम मैहर में दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. मां के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे परिवार को एक ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया.ऑटो गेंद की तरह लुढ़कते हुए एक बच्चे के सिर से गुजर गया. इसे मां शारदा का चमत्कार और बच्चे की खुशकिस्मती ही कहेंगे कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई बस यही कह रहा है 'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय.'
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल मैहर के देवी जी रोड़ पुलघटा के पास परिवार के साथ मां शारदा के दर्शन करने के बाद वापस रेल्वे स्टेशन पैदल जा रहा बच्चा हादसे का शिकार हो गया. अपने परिवार के साथ बच्चा पैदल रेल्वे स्टेशन जा रहा था, तभी उसके पैर के जूते की लेस खुल गई .
'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय'
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 2, 2025
मध्य प्रदेश के मां शारदा धाम मैहर से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मां के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे परिवार के एक बच्चे के ऊपर से ऑटो गेंद की तरह लुढ़कते हुए गुजर गया. गनीमत रही कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया.#MadhyaPradesh |… pic.twitter.com/kZcW6aojC5
ये भी पढ़ें पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर से ED को मिले सबूत, खुलासा कर ये बताया
घायलों को ले गए अस्पताल
लेकिन ऑटो में सवार यात्रियों को चोट आ गई. इस घटना में घायल हुए लोगों को आनन -फानन में ग्रामीण सिविल अस्पताल मैहर लेकर गए.जहां दो को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है.ये पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ से आंध्रा जाने वाली इस ट्रेन का समय बदला, यात्रा के पहले यहां देखें नया शेड्यूल