Palestine Flag Hoisted In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) पर अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीनी झंडा फहराने (Palestine Flag Hoisted In Bhopal) के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा दो (राष्ट्र ध्वज का अपमान) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी स्थानीय पार्षद देवेंद्र भार्गव सहित स्थानीय बीजेपी और आरएसएस नेताओं द्वारा कार्रवाई की मांग के बाद हुई है.
युवक ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा
गौतम नगर थाने के निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, 'पीजीबीटी रोड पर गीतांजलि गर्ल्स कॉलेज के पास अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीनी झंडा फहराने के आरोप में हनीफ खान को गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. खान पर राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा दो (राष्ट्र ध्वज का अपमान) के तहत आरोप लगाया गया है. नरेंद्र सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि खान ने 15 अगस्त को फिलिस्तीनी झंडा फहराकर तिरंगे का अपमान किया है.
स्थानीय पार्षद देवेंद्र भार्गव सहित स्थानीय भाजपा और आरएसएस नेताओं द्वारा कार्रवाई की मांग करने के बाद पुलिस खान की दुकान पर पहुंची थी.
जानिए पूरा मामला?
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा था. इस दौरान पूरे देश में कई तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. हालांकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उस समय बवाल हो गया, जब एक युवक ने अपनी दुकान के बाहर राष्ट्रीय तिरंगे की जगह फिलिस्तीनी झंडा फहराया. वहीं भाजपा नेता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद गौतम नगर पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि अपनी दुकान पर उसने तिरंगे के साथ फिलिस्तीनी झंडा भी लगा रखा था. फिलिस्तीनी झंडा हटा दिया गया और खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़े: