Content Credit-Priya Sharma/NDTV

Photo Credit- NDTV

नक्सली अपने सबसे सेफ ठिकाने में हुए फेल? जवानों ने निकाली 15km लंबी तिरंगा यात्रा 

Photo Credit- NDTV

विकास के हथियार से नक्सलियों के नामों निशानों को खत्म किया जा सकता है.

Photo Credit- NDTV

ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के MMC (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) कॉरिडोर में हुआ.

Photo Credit- NDTV

सरकार और सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के उन इलाकों में अपनी चौकसी बढ़ाकर नक्सलियों के विस्तार नीति के मंसूबे को धराशायी कर दिया, जहां नक्सली इस इलाकों को सबसे सेफ ठिकाना मानता था.

Photo Credit- NDTV

दरअसल, जवानों ने 15 अगस्त के दिन NDTV की टीम के साथ इस पूरे इलाके में 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली.

Photo Credit- NDTV

ये यात्रा कवर्धा के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में MP के सरहदी इलाके बेंदा से बोहनाखुदरा तक निकाली गई.

Photo Credit- NDTV

और ये सब सिर्फ विकास से हो सका.

Photo Credit- NDTV

कवर्धा के SP डॉ पल्लव बताते हैं, 'इन गावों में विकास हुआ है.केन्द्र और राज्य की संयुक्त नीति का लाभ सुरक्षा बलों को मिल रहा है.'

Photo Credit- NDTV

छत्तीसगढ़, MP और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और सड़क, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी राशन दुकान, मोबाइल नेटवर्क टावर जैसी मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई गईं.

Photo Credit- NDTV

जिससे नक्सली बैकफूट पर आ गए और उनकी एमएमसी विस्तार नीति फेल हो गई.

Photo Credit- NDTV

हालांकि नक्सलियों से लड़ने के लिए मोर्चा संभाल रहे जवानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

Photo Credit- NDTV

बेंदा कैंप में जवान टेंट में रहते हैं. करीब 150 स्क्वायर फीट के एक टेंट में तीन जवानों का बिस्तर, रहने और सामान रखने की व्यवस्था होती है.

Photo Credit- NDTV

ये पहाड़ी और जंगली इलाका है, ऐसे में खासकर बारिश के दिनों में सांप,बिच्छू,मच्छर और जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. 

Photo Credit- NDTV

जब भी जवान नाइट ड्यूटी पर निकलते हैं तो फूल बूट और मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाते हैं और टेंट में हमेशा मच्छरदानी में ही रहना पड़ता हैं. 

Photo Credit- NDTV

ऐसे में जवानों को इन इलाकों में रहने में समस्याएं बहुत हैं, लेकिन उनके जज्बे इन सब पर भारी पड़ रही है.

Photo Credit- NDTV

कवर्धा में विकास की रौशनी पहुंच रही है. गावों में शिक्षा के इंतजाम दुरुस्त हो रहे हैं. इस वजह से भी नक्सलियों की दाल नहीं गल रही है.

ये भी देखें

काजोल-अजय देवगन की रियल में ऐसी है की लव स्टोरी? इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर भी हिट रही जोड़ी

Click Here