विज्ञापन

Pahalgam: सिर पर कैमरा लगाकर आए थे आतंकी, मेरे सामने 6 लोगों को गोली मारी... मृतक के बेटे ने बताया खौफनाक मंजर  

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के एलआईसी के प्रबंधक के बेटे ने आपबीती बताई. उसने बताया कि आतंकवादी सिर पर कैमरा लगाकर आए थे.

Pahalgam: सिर पर कैमरा लगाकर आए थे आतंकी, मेरे सामने 6 लोगों को गोली मारी... मृतक के बेटे ने बताया खौफनाक मंजर  

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान अपनी आंखों के सामने पिता को खोने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि हमलावरों में नाबालिग लड़के शामिल थे और वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे. मेरे सामने ही 6 लोगों को गोली मारी है. 

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था. जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल भी शामिल थे.

बेटी को भी पैर में लगी गोली 

नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे. आतंकियों ने नथानियल की बेटी आकांक्षा के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था. आतंकी हमले के वक्त नथानियल के साथ उनकी पत्नी जेनिफर और उनका बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) भी था. हमले के दौरान मां-बेटा सुरक्षित बच गए थे.

अपने पिता की मौत के शोक में डूबे ऑस्टिन ने कहा कि आतंकियों में 15-15 साल के नाबालिग लड़के शामिल थे. वे कम से कम चार लोग थे. वे आतंकी वारदात के दौरान सेल्फी ले रहे थे और अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने उनके पिता और मौके पर मौजूद अन्य सभी लोगों से उनकी पहचान पूछ कर उन्हें गोली मारी. ऑस्टिन ने बताया कि इस तरीके से आतंकियों ने मेरे सामने छह लोगों को गोली मारी. 

पुलिस और सेना की हो तैनाती 

आतंकी हमले में अपने पिता को खोने वाले युवक ने जवाब दिया कि मैं बस इतना चाहता हूं कि उस जगह (बैसरन में) पुलिस और सेना के कर्मियों की बड़ी तादाद में तैनाती की जाए.क्योंकि वहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. हमले में मृत हुए नथानियल को जूनी इंदौर कैथोलिक कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी जेनिफर गहरे शोक के कारण बार-बार बदहवास होती दिखाई दीं. जिन्हें उनके बेटे ऑस्टिन और नजदीकी रिश्तेदारों ने संभाला नथानियल की घायल बेटी आकांक्षा व्हीलचेयर पर कब्रिस्तान पहुंचीं और अपने पिता को अंतिम विदाई दी. कब्रिस्तान में नथानियल को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में राज्य के काबीना मंत्री तुलसीराम सिलावट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल थे. 

ये भी पढ़ें Karregutta Naxalites Encounter: कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर चल रही है भीषण मुठभेड़, अब तक पांच नक्सली ढेर

ये भी पढ़ें 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close