विज्ञापन

250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार 

Naxali Hidma Profile: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा भी घिरा हुआ है. आइए जानते हैं कौन है खूंखार नक्सली हिड़मा?  

250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार 

Naxalites Madavi Hidma: छत्तीसगढ़ के बस्तर और खासकर सुकमा और बीजापुर के इलाके में अपनी पैठ रखने वाला एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा भी कर्रेगुट्टा के जंगल में पूरी तरह से घिरा हुआ है. सबकी नजर इसी खूंखार नक्सली पर है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि आखिर ये हिड़मा कौन है? ये पर्सनल सिक्योरिटी के साथ ही 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से अक्सर लैस रहता है.  

साल 2010 के बाद से बस्तर और आसपास के इलाकों में हुई नक्सली घटनाओं का मास्टर माइंड हिड़मा को ही माना जाता है.उस पर अलग-अलग एजेंसियों ने करीब 1 करोड़ का इनाम रखा है. ये कई बार मुठभेड़ों में फंसता है लेकिन इसकी सिक्योरिटी इतनी तगड़ी है कि इसे सुरक्षित निकाल देती है. कर्रेगुट्टा के एनकाउंटर में अगर ये मारा जाता है तो सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. 

ये भी पढ़ें 

16 साल की उम्र में बना था नक्सली

माडवी हिड़मा बस्तर के साउथ जोन में सक्रिय PLGA बटालियन का पूर्व चीफ और वर्तमान में सेंट्रल कमेटी का मेंबर है.सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पूवर्ती गांव के माड़वी रैया और पोज्जे के घर में हिड़मा का जन्म हुआ था.वो गोंड जाति से संबंध रखता है और उसने कोंटा में ही पढ़ाई की है.

बताया जाता है कि 16 साल की उम्र में हिड़मा बाल संघम के रूप में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. इस दौरान उसके गांव पूवर्ती में नक्सलियों की ग्राम राज्य कमेटी के लिए उसे चुना गया था.  

कई मुठभेड़ों का आरोपी है 

हिड़मा ताड़मेटला सहित कई बड़ी घटनाओं का आरोपी है.  ताड़मेटला में देश का सबसे बड़ा हमला हुआ था. इसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे. इसके अलावा बुरकापाल,टेकलगुड़म, मिनपा,भेजी,कोत्ताचूरू और झीरम कांड के साथ करीब 27 से ज्यादा वारदातों में हिड़मा का नाम सामने आया है. 

ऐसा माना जाता है कि हिड़मा खुद चार लेयर की सुरक्षा में रहता है. उसके पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा 200 से 250 नक्सलियों की फौज 24 घंटे आधुनिक हथियारों के साथ उसकी सुरक्षा में रहते हैं. 

ये भी पढ़ें एक करोड़ के इनामी हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर

चुस्त कद-काठी वाला है हिड़मा 

उसकी टीम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. जानकार बताते हैं कि दुबला पतला, लेकिन चुस्त कद काठी वाला हिड़मा बहुत तेज-तर्रार है और चीजों को बहुत तेजी से सीखता था.इसी वजह से महज 16 साल की उम्र में ही उसे नक्सलियों ने बच्चों की विंग का अध्यक्ष बना दिया था. हिड़मा ज्यादातर दक्षिण सुकमा क्षेत्र में  रहता है.उसके अधीन 150 से अधिक कमांडर हैं, जो बेहतरीन रूप से प्रशिक्षित हैं.

ये भी पढ़ें Karregutta Naxalites Encounter: कर्रेगट्टा की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close