
Mauganj Crime News : मऊगंज क्षेत्र में शराब माफिया का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब आम नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहे. ताजा मामला एक गरीब ऑटो चालक शिवसागर पयासी का है, जिसे बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया गया. आरोप है कि शिव सागर ने शराब माफिया के काले कारनामों के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके चलते उस पर हमला हुआ.

ईशू सिंह नामक युवक ने अपने 7-8 साथियों के साथ शिव सागर को बीच सड़क पर पीटा. भीड़ के बीच हुई इस बर्बरता को रोकने की बजाय लोग तमाशबीन बने रहे. घायल अवस्था में पीड़ित किसी तरह नईगढ़ी थाने पहुंचा, लेकिन वहां से यह कहकर भगा दिया गया कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है. यह रवैया पुलिस की संवेदनहीनता और माफिया से मिलीभगत की ओर इशारा करता है.
इसके बाद दर्ज हुई FIR
बता दें, वरिष्ठ अधिकारियों तक जब मामला पहुंचा, तब जाकर आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की गई. हालांकि, यह भी सामने आया कि पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए पीड़ित का मेडिकल करवा उसे घर भेज दिया, जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं.
नईगढ़ी थाना प्रभारी पर पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप
नईगढ़ी थाना प्रभारी की भूमिका इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में है. उन पर पहले भी पत्रकारों को फर्जी मुकदमों में फंसाने और निर्दोष नागरिकों को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लग चुके हैं. इसके बावजूद उनका पद पर बने रहना यह सवाल उठाता है कि क्या उन्हें राजनीतिक या माफिया ताकतों का संरक्षण प्राप्त है?
ये भी पढ़ें- Violence : मऊगंज में तिलक के दौरान हिंसा, नशे में धुत युवकों ने महिला को डंडों से पीटा; हालत गंभीर
NDTV ने इस मामले को लेकर की एडिशनल एसपी से बात
जब पीड़ित की सुनवाई नईगढ़ी थाना में नहीं हुई, तो पीड़ित थाने के सामने कई घंटे तक खड़ा रहा. वहीं, NDTV ने इस मामले को लेकर विक्रम सिंह (एडिशनल एसपी) से बात की. तो उन्होंने तुरंत केस पर संज्ञान लिया और नई गढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर को फटकार लगाई. इसके बाद पीड़ित की बात थाने में सुनी गई. कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें- Tigress Died : जंबू पानी के जंगल में गर्भवती बाघिन का मिला शव, विभाग ने छानबीन की शुरू; DFO बोले...