विज्ञापन

Tigress Died : जंबू पानी के जंगल में गर्भवती बाघिन का मिला शव, विभाग ने छानबीन की शुरू; DFO बोले...

Tigress Died in Burhanpur : जंबू पानी के घनघोर जंगल में बाघिन का शव मिला है. यह शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. इस मामले पर पहले तो वन विभाग ने मीडिया से दूरी बनाई. फिर कुछ घंटे बाद वीबी सिंह (डीएफओ बुरहानपुर) का बयान सामने आया.

Tigress Died : जंबू पानी के जंगल में गर्भवती बाघिन का मिला शव, विभाग ने छानबीन की शुरू; DFO बोले...

Tigress Died In MP : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से वन विभाग की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर आई है. जंबू पानी के घनघोर जंगल में एक बाघिन का शव मिला है. बाघिन गर्भवती थी. शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. यह पूरा मामला भावसा रेंज का है. इसके बाद से बुरहानपुर जिला वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. 

वीबी सिंह (डीएफओ बुरहानपुर) ने कहा कि रविवार को बुरहानपुर वन विभाग को जिले के शाहपुर रेंज के वन परिक्षेत्र चौंडी कक्ष क्रमांक 428 पर विभाग के मैदानी अमले से सूचना मिली कि बाघ शव दिखाई दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने एनटीसीए नई दिल्ली और मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक के दिशा निर्देश अनुसार, स्थल व आसपास के क्षेत्र की छानबीन की गई. बाघिन के शव वाले क्षेत्र को सुरक्षित किया गया.

गर्भ में तीन शावकों का होना पाया गया

जानकारी मिली कि यह मादा बाघ बाघिन है, जिसका पोस्टमार्टम पांच विशेषज्ञ वन्य जीव की पैनल के द्वारा किया गया. पोस्टमार्टम वन्यजीव बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए बाघिन गर्भवती होना पाई गई, जिसके गर्भ में तीन शावकों का होना पाया गया.

ये भी पढ़ें- खबर छापने को लेकर भिंड में पत्रकारों की पिटाई, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; कांग्रेस ने घटना को बताया शर्मनाक

फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही

निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शव का अंतिम संस्कार किया गया. वन्य अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बाघिन की मौत का क्या कारण रहा? यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.गौरतलब है पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में मेलघाट टाइगर सेंचुरी है वहां के वन्यजीवों का बुरहानपुर के जंगलों में आवागमन आम है अब यह बाघिन बुरहानपुर के जंगल की है, या मेलघाट टाइगर सेंचुरी की बाघिन है इसकी भी फिलहाल जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अवैध धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए नया सख्त कानून बनाया जाएगा, सीएम साय का बड़ा बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close