
Operation Sindoor Press Briefing: भारत और पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) के बीच विदेश मंत्रालय की लगातार तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत कर्नल सोफिया कुरैशी ने की. उन्होंने बताया, "8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की. अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिया किया गया. भारत ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया.
#WATCH दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी… pic.twitter.com/Iy5HtVVcVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थालों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च : सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया. पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थालों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा.
#WATCH दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV(मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थालों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए… pic.twitter.com/Wf4j03XqXY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की. जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए. भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है."
व्योमिका सिंह ने क्या कुछ कहा?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने LoC पर भारी फायरिंग की, इसमें कुछ जवान घायल हुए.
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, "...Pakistan did not close its civil airspace despite it launching a failed unprovoked drone and missile attack on 7 May at 08:30 hours in the evening. Pakistan is using civil airliner as a shield, knowing fully well that its… pic.twitter.com/VaTB61Wqr6
— ANI (@ANI) May 9, 2025
सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रमुख बिंदु
1- पाकिस्तानी सेना ने आधी रात सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की.
2- पूरी पश्चिम सीमा पर भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया गया.
3- पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलीबारी भी की.
4- लेह से सरक्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया गया.
5- भारतीय बलों ने कई ड्रोनों को मार गिराया.
6- इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठों का संभावित मकसद वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था.
7- ड्रोन के मलबे की फरेंसिक जांच की जा रही है. रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की के ड्रोन हैं
8- रात में पाकिस्तान के एक हथियारबंद ड्रोन ने भठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की, उसे गिरा दिया गया.
9- इस हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर ड्रोन लॉन्च किए गए. इसमें एक ड्रोन एडी रेडार को तबाह करने में कामयाब रहा.
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, "...Pakistan did not close its civil airspace despite it launching a failed unprovoked drone and missile attack on 7 May at 08:30 hours in the evening. Pakistan is using civil airliner as a shield, knowing fully well that its… pic.twitter.com/U73YyFYj6h
— ANI (@ANI) May 9, 2025
विक्रम मिसरी ने क्या कहा?
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान द्वारा कल रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गईं. भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक, पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया. पाकिस्तान द्वारा किए गए इन हमलों का पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक और स्पष्ट रूप से हास्यास्पद खंडन उनके कपट का उदाहरण है. पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों के अलावा नागरिकों को भी निशाना बनाया. भारत ने जिम्मेदार रुख अपनाते हुए उनको जवाब दिया. पाकिस्तान ने फिर से धार्मिक स्थानों को भी निशाना बनाया. पूंछ में गुरुद्वारे पर भी अटैक हुआ है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने ननकाना साहिब को टारगेट किया है. ये पाकिस्तान की ओर से भटकाने की कोशिश है."
#WATCH दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "... पाकिस्तान द्वारा कल रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गईं। भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक, पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया...… pic.twitter.com/iAADwHA3l0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने यह बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि भारतीय सशस्त्र बल अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जो एक और सरासर झूठ है. पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है."
इससे पहले गुरुवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया आक्रामक कार्रवाई का संयमित, केंद्रित और सटीक जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें : INS Vikrant: कराची की खैर नहीं! आईएनएस विक्रांत ना'पाक' हरकतों का जवाब देने के लिए तैयार! जानिए खूबियां
यह भी पढ़ें : DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?
यह भी पढ़ें : F-16 से हमला करके पाकिस्तान ने तोड़ा ये समझौता! क्या अमेरिका लेगा एक्शन?
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे