
Operation Sindoor PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet Meeting) की बैठक में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सदस्यों को जानकारी दी. बैठक में उन्होंने भारतीय सेना की प्रशंसा भी की. कैबिनेट बैठक की शुरुआत में पीएम मोदी को कैबिनेट मंत्रियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बधाई दी. कैबिनेट से जुड़े सूत्र ने बताया कि भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया. केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेना की सराहना करते हुए इसे गर्व का पल बताया. वहीं पीएम मोदी राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन गए और ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दी.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। pic.twitter.com/ZRW3ZqInfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
रातभर मॉनिटरिंग करते रहे PM मोदी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर मॉनिटरिंग कर रहे थे. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े.
#WATCH | Indian Army shares video of strike on Abbas Terrorist Camp at Kotli in PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
According to the Indian Army, Abbas Terrorist Camp at Kotli was the nerve centre for training suicide bombers of Lashkar-e-Taiba (LeT) and it had key training infrastructure for over 50… pic.twitter.com/fnV45ZC8wt
Prime Minister Narendra Modi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan and briefed her about #OperationSindoor pic.twitter.com/8EufmJNTos
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस ऑपरेशन को लेकर बताया, "पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था. 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया. पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और पीओके दोनों में फैला हुआ है. मैं आपको बताना चाहूंगी कि पीओजेके में पहला लक्ष्य मुजफ्फराबाद में सवाई नाला कैंप था, जो नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर दूर स्थित है. यह लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र था. 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों ने यहीं से प्रशिक्षण प्राप्त किया था."
वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया, "रात 1 बजकर पांच मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच हमला किया गया. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का चयन किया गया था."
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वीर जवानों को सैल्यूट', देखिए CM मोहन यादव का खास वीडियो
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'भारत का एक्शन नपा-तुला! जिम्मेदारी भरा व गैर-उकसावे वाला', ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव
यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Satna: तमंचे पर बर्थडे! जेल से छूटने के बाद आदतन अपराधी ने बीच सड़क काटा केक, देखिए जश्न का वीडियो